पुलिस को चकमा दे प्रदीप ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

गोरखपुर : चौरीचौरा के भोपा बाजार में सर्राफ से लूट करने के बाद रंगदारी मांगने वाले बदमाश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 01:24 AM (IST)
पुलिस को चकमा दे प्रदीप ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
पुलिस को चकमा दे प्रदीप ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

गोरखपुर : चौरीचौरा के भोपा बाजार में सर्राफ से लूट करने के बाद रंगदारी मांगने वाले बदमाश प्रदीप यादव ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पुलिस शातिर बदमाश को पकड़ने की कोशिश में जुटी थी, लेकिन यह जुगत काम नहीं आई। पूछताछ करने के लिए पुलिस उसे अब रिमांड पर लेगी।

मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर चार निवासी सुरेंद्र वर्मा की भोपा बाजार में सोनू ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। इसी दुकान में वह कपड़े का भी व्यापार करते हैं। बुधवार की शाम छह बजे के करीब दो बाइक पर सवार पाच बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे। एक बदमाश ने सुरेंद्र पर पिस्टल तानते हुए जेब में रखे 25 हजार रुपये लूट लिए। 12 लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देते हुए साथियों संग फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत रिकॉर्ड हो गई। फुटेज की मदद से पुलिस ने एक बदमाश की पहचान झंगहा के जंगल रसूलपुर गांव के सौलाभारी निवासी प्रदीप यादव के रूप में की। सर्राफ की तहरीर पर प्रदीप और उसके अज्ञात साथियों पर चौरीचौरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। उसकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार शाम से ही अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीबी और रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की घेराबंदी देख प्रदीप ने गुरुवार दोपहर अपर सिविल जज सीनियर डिविजन तृतीय के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बदमाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

----

डी-11 गैंग का सक्रिय सदस्य है प्रदीप

शातिर प्रदीप यादव आपराधिक माफिया गैंग डी-11 का सक्रिय सदस्य है। उसका भाई मन्ना यादव, झंगहा के राजधानी गांव निवासी संदीप तिवारी, ब्रह्मापुर के नई बाजार निवासी अनिल निषाद भी इस गैंग के सक्रिय सदस्य है। हत्या, लूट, चोरी करने के अलावा रंगदारी मांगना इस गैंग का पेशा है। 30 अप्रैल 2015 को यह गैंग पंजीकृत हुआ था।

chat bot
आपका साथी