गोरखपुर के टाप 10 बदमाशों पर थाने से लेकर कोर्ट तक पुल‍िस की पैनी नजर, डीआइजी भी हुए सख्‍त

Top 10 Crooks Gorakhpur पुल‍िस ने ज‍िलों के टाप टेन बदमाशें पर कड़ी नजर रख रही है। गोरखपुर के डीआइजी जे. रविन्दर गौड ने गोरखपुर कुशीनगर देवर‍िया और महराजगंज ज‍िले के टाप टेन बदमाशों की सूची तैयार कर इनपर कड़ी नजर रखने का न‍िर्देश द‍िया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 09:03 AM (IST)
गोरखपुर के टाप 10 बदमाशों पर थाने से लेकर कोर्ट तक पुल‍िस की पैनी नजर, डीआइजी भी हुए सख्‍त
गोरखपुर पुल‍िस ने टाप टेन बदमाशों की न‍िगरानी बढ़ा दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के टाप 10 बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में पुलिस अपनी पैरवी तेज कर उन्हें सजा दिलाएगी। डीआइजी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के टाप 10 बदमाशों की सूची तैयार कराई है। मानीटिरंग सेल प्रभारी कोर्ट में चल रहे मुकदमों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

डीआइजी ने तैयार कराई सूची

शासन के निर्देश पर प्रदेश, जिला व थाना स्तर पर टाप 10 बदमाशों की सूची तैयार की गई थी। जिले में चिन्हित किए गए पर कार्रवाई तो हुई लेकिन कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में सजा नहीं हो पायी है। डीआइजी रेंज जे. रविन्दर गौड ने आपरेशन शिकंजा में बदमाशों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों में पैरवी कर सजा दिलाने के आदेश रेंज के सभी जिलों के कप्तान को दिए हैं। अब तारीख पर पुलिस कोर्ट में पैरवी करेगी।

यह हैं गोरखपुर के टाप 10 बदमाश

झंगहा के सुगहा निवासी राघवेंद्र यादव, बेलघाट के बहादुरपुर बुजुर्ग निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह, गुलरिहा के झुंगिया बाजार निवासी राकेश यादव, बांसगांव के धसका निवासी राधे उर्फ राधेश्याम यादव, कैंट के बेतियाहाता निवासी सत्यव्रत राय, खजनी के बसडीला निवासी सुभाष शर्मा, कैंट के बेतियाहाता में रहने वाले अजीत शाही, गीडा के मल्हीपुर निवासी प्रदीप सिंह, शाहपुर के बशारपुर निवासी सुधीर सिंह और गोरखनाथ के जटेपुर उत्तरी निवासी विनोद उपाध्याय का नाम शामिल है।

देवरिया के बदमाश

लार के पिंडी निवासी रवि प्रताप सिंह उर्फ झूला सिंह, कोतवाली के सोनूघाट निवासी हृदयशंकर, रामपुर कारखाना के नौतन हथियागढ़ निवासी सुनील राजभर, भलुअनी के बरडीहा चंदन निवासी महेश यादव, गौरीबाजार के इंदूपुर निवासी विवेक सिंह, सलेमपुर के रामपुर बुजुर्ग निवासी अनूप सिंह उर्फ बबलू सिंह, खुखुन्दू निवासी मनीष मिश्रा, लार के सकरापार निवासी रामप्रवेश यादव, बनकटा के नोनार पांडेय निवासी अमृतांश पांडेय और रुद्रपुर के भरोहिया निवासी गुड्डू यादव का नाम शामिल है।

कुशीनगर के बदमाश

पड़रौना भिसवा लाला निवासी रुपक राय उर्फ रुपचंद, कुबेरस्थान के सेमराहर्दो निवासी अख्तर, कुबेरस्थान के पचरुखिया निवासी अफजल, तुर्कपट्टी के छहूं निवासी अमरेश यादव, हाटा के देवराजपुर पिपरा निवासी जितेंद्र चौहान, रामपुर सोहरौना के विनोद कुमार पासवान, तरयासुजान के कोइंदी बुजुर्ग निवासी दीपक गुप्ता, हनुमानगंज के बुलहवा टोला निवासी श्रीराम उर्फ रामा, छहूं तुर्कपट्टी निवासी संतोष यादव, विशुनपुरा के दुदही निवासी गोलू मिश्रा का नाम शामिल है।

महराजगंज के बदमाश

कोतवाली के शास्त्रीनगर निवासी रजनीश सिंह, घुघली के बेलवा टीकर निवासी अनिल गुप्ता, पनियरा के औरहिया निवासी हरेकृष्ण मिश्र, फरेंदा के धानी ढाला निवासी उमा उर्फ उमाशंकर, पुरन्दरपुर के करमहवा निवासी गोविंद, नौतनवां के वार्ड नंबर 16 भुंडी निवासी टीसू उर्फ अकरम, परसामलिक के बेलभार निवासी मुलायम यादव, सौनौली के वार्ड नंबर 10 निवासी आफताब अंसारी, चौक क्षेत्र के परसौनी निवासी अनवर अली और ठूठीबारी के जमुई कला निवासी गोविंद कुमार गुप्ता का नाम शामिल गया है।

chat bot
आपका साथी