सोच समझ कर बनाएं ट्रेन से यात्रा का प्‍लान, निरस्‍त हो गईं कई ट्रेनें Gorakhpur News

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने एक ट्रेन 23 सितंबर तक निरस्‍त रहेगी और दूसरी 15 अक्‍टूबर तक गाेरखपुर जंक्‍शन आने से पहले ही टर्मिनेट हो जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 02:35 PM (IST)
सोच समझ कर बनाएं ट्रेन से यात्रा का प्‍लान, निरस्‍त हो गईं कई ट्रेनें Gorakhpur News
सोच समझ कर बनाएं ट्रेन से यात्रा का प्‍लान, निरस्‍त हो गईं कई ट्रेनें Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो सोच समझ कर यात्रा का प्‍लान तैयार करें। पूर्वोत्‍तर रेलवे ने एक ट्रेन को निरस्‍त कर दिया है। एक ट्रेन 23 सितंबर तक निरस्‍त रहेगी और दूसरी 15 अक्‍टूबर तक गाेरखपुर जंक्‍शन आने से पहले ही टर्मिनेट हो जाएगी।

23 तक निरस्त रहेगी गोरखपुर-बस्ती स्पेशल एक्सप्रेस

05105-0106 गोरखपुर-बस्ती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ मंडल के डोमिनगढ़-बस्ती स्टेशन के बीच इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया है।

15 अक्टूबर तक नकहा तक ही चलेगी नौतनवां डेमू

75014-75015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवां डेमू ट्रेन 15 अक्टूबर तक नकहा जंगल स्टेशन पर ही टर्मिनेट हो जाएगी। यह ट्रेन नकहा से नौतनवां के बीच चलेगी, गोरखपुर नहीं आएगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडिय़ों की अधिकता के चलते डेमू को नकहा में टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है।

दादर, पनवेल और बांद्रा में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मुंबई रूट की तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 15018 दादर एक्सप्रेस में 18 सितंबर को गोरखपुर से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 19 सितंबर को गोरखपुर से तथा 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 18 सितंबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के कोच लगेंगे। 

chat bot
आपका साथी