Citizenship Amendment Act : ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गिरफ्तार Gorakhpur News

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर AIMIM के नेता को संतकबीर नगर में गिरफ्तार कर लिया गया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 11:23 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 11:23 AM (IST)
Citizenship Amendment Act : ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गिरफ्तार Gorakhpur News
Citizenship Amendment Act : ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गिरफ्तार Gorakhpur News

संतकबीर नगर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून पर आपत्तिजनक कार्य करने व भीड़ जुटाकर कानून के बारे में लोगों को गलत जानकारी देने, लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मो. शमीम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लोगों को भड़काने का किया प्रयास

आरोप है कि मंगलवार को एसडीएम मेंहदावल को नागरिकता कानून के विरोध में ज्ञापन देने से पूर्व मो. शमीम ने कस्बे में एक स्थान पर सैकड़ों लोगों को जुटाकर कानून के बारे में भड़काने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर पहले ही कार्रवाई करते हुए मो. शमीम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि समाज में सद्भावना बिगाडऩे की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।

हियुवा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

उधर गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रजनीश सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, रामकुमार प्रजापति, दीपक शुक्ल, टंडन सिंह, प्रशांत गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी मेंहदावल थाने पर पहुंचकर एसओ को ज्ञापन देकर मो. शमीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी