Coronavirus, Lockdown Day 3 : यहां करें ऑनलाइन आर्डर, घर तक पहुंचेगा सामान Gorakhpur News

गोरखपुर के पूरी तरह से लॉकडाउन होने और सुबह 9.30 बजे तक की छूट खत्म होने के बाद ऑनलाइन आर्डर पर होम डिलीवरी की व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 01:30 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 07:03 PM (IST)
Coronavirus, Lockdown Day 3  : यहां करें ऑनलाइन आर्डर, घर तक पहुंचेगा सामान  Gorakhpur News
Coronavirus, Lockdown Day 3 : यहां करें ऑनलाइन आर्डर, घर तक पहुंचेगा सामान Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के पूरी तरह से लॉकडाउन होने और सुबह 9.30 बजे तक की छूट खत्म होने के बाद ऑनलाइन आर्डर पर होम डिलीवरी की व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की टीम ने ऑनलाइन फूड्ज डॉट कॉम पोर्टल (onlinefoodz.com) तैयार किया है। इस पोर्टल के जरिये कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सर्च कर दुकान से राशन व अन्य सामग्री मंगा सकता है।

इसके लिए न्यूनतम 300 रुपये की खरीददारी करनी होगी। इस पर 50 रुपये डिलीवरी चार्ज भी देना होगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि आर्डर करने के छह घंटे के अंदर सामान घर पर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी शहरी क्षेत्र समेत खोराबार, पिपराइच और भटहट के 930 जनरल स्टोर और 573 मेडिकल स्टोर का डाटा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।

घरों तक पहुंचेगी सब्जी

नगर मजिस्ट्रेट व सभापति मण्डी समिति अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि शुक्रवार से सभी मोहल्लों के ठेले वाले अपनी-अपनी कॉलोनियों में घर-घर जाकर सब्जी सब्जी बेचेंगे। सभी ठेले वाले सब्जी विक्रेताओं को मण्डी द्वारा तय मूल्य पर ही सब्जी का विक्रय करना होगा। ठेले के पास अनावश्यक भीड़ भी नहीं लगने देनी होगी।

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यदि अधिक मूल्य पर सब्जी का विक्रय होते हुए पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी ठेले वालों को मास्क भी लगाना होगा। अपने ठेले पर नाम व मोबाईल नंबर भी लिखना होगा। ठेले वालों को पूरे दिन के सब्जी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।

मोहल्लों और गलियों में जाएंगे मोबाइल एटीएम

जिला प्रशासन अब गली-मोहल्लों में मोबाइल एटीएम भेजने की तैयारी में है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन का कहना है कि कुछ दिनों के बाद लोगों के पास कैश की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में क्षेत्रवार मोबाइल एटीएम भेजे जाएंगे। इनके जरिये लोग आसानी से कैश निकाल सकेंगे। जिन बैंकों के पास मोबाइल एटीएम है उन्होंने अपनी सहमति भी दे दी है। सभी का रूटवार चार्ट तैयार किया जा रहा है।

थोक मंडी में नहीं पहुंचे ग्राहक

उधर, लॉकडाउन में सुबह मिलने वाली छूट को समाप्त करने के बाद महेवा थोक मंडी में ग्राहक नहीं पहुंचे। व्यापारी लोगों का इंतजार करते रहे। सब्जी के व्यापारियों के अनुसार बिक्री काफी प्रभावित रही। फलों में संतरा व व पपीता की मांग रही। सब्जी व्यापारी पिंटू ने बताया कि सब्जी पर्याप्त मात्रा में आई है, लेकिन अपेक्षाकृत बिक्री काफी कम रही। टमाटर, बंदगोभी, पालक व हरा मिर्च पर्याप्त है। सामान्य तौर पर छोटे दुकानदार सब्जी ले जाते थे, लेकिन उसमें भी कमी आई है। धनिया की बिक्री अधिक हो रही है। सब्जी व्यापारी अशोक कुमार कुशवाहा ने बताया कि गोभी व लौकी खराब होने की स्थिति में है। ठेले वाले भी अधिक सामान नहीं ले गए हैं। रोज आने वाले ग्राहक आज नहीं आ पाए। पुलिस ने मंडी के बाहर रोक दिया था। फल के व्यापारी रामभवन ने बताया कि संतरा, पपीता आदि की खूब मांग है। सरफुद्दीन के अनुसार कुछ फलों की बिक्री है, लेकिन महाराष्ट्र से आम मंगाकर फंस गए हैं, उसकी बिक्री नहीं हो रही।

chat bot
आपका साथी