बुजुर्ग को बेहोश कर 1.20 लाख रुपये ले उड़ा उचक्‍का

कुशीनगर जिले में बैंक से रुपये निकालने गए एक वृद्ध से एक उचक्‍के ने डेढ लाख रुपये ले उड़ा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 03:44 PM (IST)
बुजुर्ग को बेहोश कर 1.20 लाख रुपये ले उड़ा उचक्‍का
बुजुर्ग को बेहोश कर 1.20 लाख रुपये ले उड़ा उचक्‍का
गोरखपुर, (जेएनएन)। कुशीनगर जनपद के कप्‍तानगंज कस्‍बे के भारतीय स्‍टेट बैंक शाखा से रुपये निकालने गए एक बुजुर्ग को बेहोश कर उचक्का 1.20 लाख रुपये ले उड़ा। मंगलवार को हुई इस घटना की जानकारी होश में आने पर बुजुर्ग को हुई तो दोपहर बाद तीन बजे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कप्‍तानगंज थाने के गांव भड़सर खास निवासी 62 वर्षीय सुदामा प्रसाद के अनुसार वह दोपहर लगभग एक बजे बैंक रुपये निकालने पहुंचे। घर से 20 हजार रुपये का विड्राल भरवाकर लाए थे और बैंक में एक अनजान युवक से एक लाख रुपये का एक और विड्राल भरवाकर रुपये निकाले।
इस दौरान एक दूसरे अनजान युवक से बैंक खाता बंद करने का फार्म भी भरवाया। फार्म भरने के बाद वह युवक सुदामा से बातचीत करते हुए बैंक केे बाहर लेकर गया और दोनो ने दुकान पर एक साथ चाय पी। इसके बाद सुदामा बेहोश हो गए। होश में आने पर रुपये गायब मिले। इसके बाद सुदामा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्‍यक्ष श्‍यामलाल यादव ने कहा कि उचक्‍के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
chat bot
आपका साथी