अब गोरखपुर शहर में भी दौड़ेंगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें, सुबह से रात तक चलेंगी 25 बसें Gorakhpur News

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए पीएमआइ इलेक्ट्रो मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया गया है। पीपीपी मोड में बसों का संचालन ग्रास कास्ट कांट्रैक्ट मॉडल पर किया गया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:33 AM (IST)
अब गोरखपुर शहर में भी दौड़ेंगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें, सुबह से रात तक चलेंगी 25 बसें Gorakhpur News
अब गोरखपुर शहर में भी दौड़ेंगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें, सुबह से रात तक चलेंगी 25 बसें Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद शहर में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के तय रूटों पर दौडऩे की उम्मीद जल्द ही पूरी होने वाली है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए पीएमआइ इलेक्ट्रो मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया गया है। पीपीपी मोड में बसों का संचालन ग्रास कास्ट कांट्रैक्ट (सकल लागत अनुबंध) मॉडल पर किया जाएगा। गोरखपुर महानगर को 25 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।

बस स्टापेज का चयन

निर्धारित रूटों पर बस स्टापेज का चयन कर लिया गया है। जिस स्टापेज पर बस शेल्टर नहीं है, वहां पर शेल्टर बनवाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए महेसरा स्थित नगर निगम की जमीन पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। नगरीय परिवहन निदेशालय को यह जमीन निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। चार्जिंग स्टेशन का निर्माण, विद्युत कनेक्शन सी एंड डीएस, उत्तर प्रदेश जल निगम तथा विद्युत विभाग से आगणन प्राप्त कर 1535.56 लाख की परियोजना का प्रस्ताव नगरीय परिवहन निदेशालय को पहले ही भेजा जा चुका है। चार्जिंग स्टेशन के लिए 6446.89 वर्ग मीटर भूमि दी जाएगी।

ये हैं इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्तावित रूट

रूट नंबर एक में रानीडिहा तिराहा- एमएमएमयूटी- कूड़ाघाट (गुरुंग तिराहा), आरकेबीके, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर (पटेल चौराहा), धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मुगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कॉलेज, झुंगिया गेट, झुंगिया चौराहा तक इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसी तरह से रूट नंबर दो नौसढ़ (खजनी रोड), टीपीनगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैड़लेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रासिंग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ चिकित्सालय, इंडस्ट्रियल ईस्टेट रोड, बरगदवां तिराहा, महेसरा डिपो तक चलेगी। 

chat bot
आपका साथी