मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट बदला, कई और ट्रेनें भी हुईं प्रभावित Gorakhpur News

20 व 21 फरवरी को पोरबंदर से चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 09:44 PM (IST)
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट बदला, कई और ट्रेनें भी हुईं प्रभावित Gorakhpur News
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट बदला, कई और ट्रेनें भी हुईं प्रभावित Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में दोहरीकरण व प्री नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 20 व 21 फरवरी को पोरबंदर से चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी। 10, 17, 23 व 24 फरवरी को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी।

गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 12 फरवरी को गोरखपुर से तथा 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 फरवरी को सिकंदराबाद से स्लीपर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

देवरिया से रवाना होगी गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी

कौवाबाग रेलवे क्रासिंग पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित है। 15104 मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी 11 फरवरी को देवरिया में ही रुक जाएगी। 15103 गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी 11 फरवरी को देवरिया से चलाई जाएगी। 11 फरवरी को 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट की देरी से चलेगी। 13020 बाघ एक्सप्रेस 40 मिनट, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 20 मिनट, 15707 आम्रपाली 60 मिनट तथा 19040 अवध एक्सप्रेस 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

रेलवे स्टेशन पर दी गई सेवानिवृत्त गार्डों को विदाई

रेलवे स्टेशन के एसी लाउंज में पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त गार्डों को विदाई दी गई। आल इंडिया गार्ड काउंसिल ने गार्ड सीके मिश्रा, गोविंद सिंह, पीवी श्रीवास्तव, आरएस पटेल, दशरथ और काशीनाथ को विदाई दी गई। इस मौके पर काउंसिल के संरक्षक एससी त्रिपाठी और एनई रेलवे मेंस कांग्रस के संरक्षक सुभाष दूबे आदि मौजूद थे। जोनल महामंत्री शीतल प्रसाद ने आभार ज्ञापित किया। 

chat bot
आपका साथी