Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, सीएमओ के बेटे-बहू समेत 133 संक्रमित

Live Gorakhpur Coronavirus Updates 29 Jule 2020 गोरखपुर-बस्ती की कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 10:39 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:58 AM (IST)
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, सीएमओ के बेटे-बहू समेत 133 संक्रमित
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, सीएमओ के बेटे-बहू समेत 133 संक्रमित

गोरखपुर, जेएनएन । गोरखपुर में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही सीएमओ के बेटे व बहू भी पॉजिटिव आ गए। दोनों को पैनेसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 518 नमूनों की जांच हुई। 385 निगेटिव व 133 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 69 लोग केवल शहर के हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1930 हो गई है। 862 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 46 की मौत हो चुकी है। 1022 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शाहपुर निवासी 38 वर्षीय प्रमोद मिश्रा को 20 जुलाई को बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। गुलरिहा के झुंगिया बाजार निवासी किराना व्यापारी 75 वर्षीय रामप्रसाद गुप्ता का 20 दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआइ), लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें एसजीपीजीआइ न ले जाकर गोरखनाथ क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिए। 26 जुलाई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां बुधवार की शाम को उनकी मौत हो गई। इसके पूर्व उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फलमंडी के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय देवेंद्र श्रीवास्तव को मंगलवार को बीआरडी में भर्ती कराया गया था, उसी दिन देर रात उनकी मौत हो गई। इन्हें शुगर की बीमारी भी थी। रसूलपुर के 58 वर्षीय चुन्नी लाल को कोरोना संक्रमण के साथ ही किडनी की बीमारी भी थी। उन्हें भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई। सीएमओ के बेटे व बहू एक दिन पहले कानपुर से आए थे। सीएमओ ने एहतियात के तौर पर उनकी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

संत कबीरनगर में 37 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 828 संक्रमित

संत कबीरनगर में बुधवार को 737 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 700 निगेटिव और एक पुलिस कर्मी व दो तहसील कर्मी समेत 37 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 828 हो गई है। बढ़ती संख्या से लोगों में कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है।

पूर्वांचल में कोरोना विस्‍फोट, बस्‍ती में 65, महराजगंज में 70 नए केस मिले

पूर्वांचल में कोरोना का विस्फीट जारी है। गोरखपुर सहित बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व सिद्धार्थनगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। 

बस्ती में कोरोना का कहर

बुधवार को बस्ती में एक बार फिर कोरोना बम फूटा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल से जारी की गई रिपोर्ट में एक साथ रिकॉर्ड 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में निष्क्रियों की संख्या 848 पहुंच गई है। चीरों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया जा रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 है। अब 438 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय रोगियों की संख्या 375 हो गई है। चेतों की पुष्टि होते ही खलबली मच गई। चेतों में शहर के बैरिहवा के 13 लोगों की रिपोर्ट पाटजिटिव आई है। इसके अलावा मूड़घाट में दो, गढ़खोर संतपुर और हर्रैया, रुधौली, विक्रमजोत, सल्टौआ, साउहौत, बहादुरपुर सहित अन्य ब्लाकों के विभिन्न गांवों के लोगों को पाया गया है। इससे पहले बस्ती में एक साथ रिकार्ड 57 मरीज पाए गए थे। बीते मंगलवार को 23 मरीज मिले थे। सीएमओ डाॅ। एके गुप्ता ने बताया कि सकारात्मक मिले मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की लिस्टिंग की जा रही है। सभी को क्वारंटाइन बनाया जा रहा है।

महराजगंज में महिला की मौत, 70 पॉजिटिव

महराजगंज में कोरोना संक्रमण का दायरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। फरेंदा के बैंक रोड निवासी एक महिला खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते ही सदमे में आ गई और अचानक हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। जबकि जिले में 70 और कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं। 54 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 619 मरीज पाए गए हैं। इसमें सात की मौत हो चुकी है। 374 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 238 हो गई है। उधर लेहड़ा मंदिर के पुजारी सहित परिवार के पांच सदस्यों के संक्रमित होने पर लेहड़ा मंदिर श्रद्धालुआें के लिए बंद कर दिया गया है। 

कुशीनगर में 40 और पाॅजिटिव मिले

कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल काॅलेज भेजे गए नमूनों में मंगलवार को 905 की रिपोर्ट मिली, इसमें 865 निगेटिव व 40 पाॅजिटिव हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 565 हो गई है। संक्रमितों में सदर ब्लाक में एक, सेवरही में छह, कसया में पांच, विशुनपुरा में एक, कप्तानगंज में सतभरिया महुअवां व तमकुहीराज के गौरहां बाजार में एक-एक समेत 40 लोग शामिल हैं। कंट्रोल रूम 25 की सूची अभी तैयार कर रहा है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि सूची तैयार हो रही है। सील करने की कार्रवाई बुधवार को होगी। बताया कि कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है तो 354 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं।इनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है।एनपी गुप्त ने बताया कि सूची तैयार हो रही है। सील करने की कार्रवाई बुधवार को होगी। बताया कि कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है तो 354 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं।इनके संपर्क में आने वाले को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी