कोविड टीकाकरण : ब्लाकों में पूरा नहीं हुआ लक्ष्य, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

बस्‍ती की जिलाधिकारी डीएम सौम्या अग्रवाल ने ब्लाकों में कोरोनारोधी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा न करने पर नाराजगी जाहिर किया है। 14 से 17 वर्ष के किशोरों को 16 जनवरी को प्रत्येक ब्लाकों पर 1500 टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया था।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:05 AM (IST)
कोविड टीकाकरण : ब्लाकों में पूरा नहीं हुआ लक्ष्य, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
ब्लाकों में पूरा नहीं हुआ लक्ष्य, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्‍ती की जिलाधिकारी डीएम सौम्या अग्रवाल ने ब्लाकों में कोरोनारोधी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा न करने पर नाराजगी जाहिर किया है। 14 से 17 वर्ष के किशोरों को 16 जनवरी को प्रत्येक ब्लाकों पर 1500 टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया था। मरवटिया, बस्ती सदर एवं नगरीय क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण न किए जाने पर असंतोष जताया है।

इस ब्‍लाक में हुआ इतने का टीकाकरण

बहादुरपुर ब्लाक द्वारा 1089, परशुरामपुर 630, गौर 634 तथा विक्रमजोत में 732 लोगों का टीकाकरण कराने पर संतोष व्यक्त किया है। सोमवार को डीएम आनलाइन के माध्यम से टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। निर्देश दिया कि टीकाकरण की मोबाइल टीम बनाएं। सभी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आशा, आंगनबाड़ी, कोटेदार ड्यूलिस्ट के अनुसार गांव में किशोरों को एकत्र करें। टीम वहां पहुंचकर उनका टीकाकरण करें।

तीन ब्‍लाकों में एक भी किशोर का नहीं हुआ टीकाकरण

समीक्षा में उन्होंने पाया कि 16 जनवरी को नगर पंचायत हर्रैया, कप्तानगंज एवं गनेशपुर में एक भी किशोर को कोविड का टीका नही लगाया गया। तीनों नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव ने बताया कि इन नगर पंचायतों के लिए कोई टीकाकरण टीम उपलब्ध नही कराई गई थी। जिलाधिकारी ने कहा नगर पालिका परिषद तथा अन्य 10 नगर पंचायत में टीकाकरण का कार्य धीमा है। यहां पर संचालित सभी कोचिंग तथा घरों में ट्यूशन पढाने वालों को चिन्हित किया जाए। टीम भेजकर टीकाकरण कराया जाए। आश्रम पद्यति विद्यालय भानपुर में लगभग 200 बच्चे है। यहां भी टीम भेजकर टीकाकरण कराया जाए।

पहला डोज लगवाने वालों को दूसरा लगवाने के लिए किया जा रहा प्रेरित

बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि बीआरसी द्वारा 2324 फर्स्ट डोज वालों को फोन करके सेकेंड डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। 1119 लोगों ने बताया कि उन्होंने सेकेंड डोज का टीका लगवा लिया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन लोगों ने सेकेंड डोज नहीं लगवाया है उनकी सूची आगंनबाड़ी और आशा को उपलब्ध कराई जाएगी, जो गांव में इन लोगों से संपर्क करके सेकेंड डोज का टीका लगवाएंगी। बीआरसी द्वारा 15000 लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए फोन कराया जाएगा। सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, एसडीएम आनंद श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जीके झा, यूनिसेफ के आलोक राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी