स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगी कस्तूरबा की छात्राएं

अब कस्तरबा की बालिकाओं को स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलने जा रही है। इसका इंतजाम हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 01:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 01:00 PM (IST)
स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगी कस्तूरबा की छात्राएं
स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगी कस्तूरबा की छात्राएं

गोरखपुर: जनपद के सभी कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालयों में छात्राएं अब और अधिक अपडेट हो सकेंगी। किताबों में पढ़ने वाले सबक अब प्रोजेक्टर के माध्यम से सिखाए जाएंगे। इसके लिए हर विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।1कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। इसमें 11 वर्ष से 14 वर्ष तक की छात्राओं का प्रवेश लिया जाता है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं सामान्य घरों की होती हैं। उन्हें विद्यालय में रहने, खाने, पढ़ने की सुविधा मिलती है। व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। कुछ विद्यालयों में खेल की अच्छी टीमें हैं जो जनपद स्तरीय ओपेन खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती हैं। कस्तूरबा की बच्चिया शूटिंग में भी पारंगत हैं।1 इन खूबियों में चार-चाद लगाने के लिए उन्हें अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाने की तैयारी चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए जिला प्रशासन से मदद माग रहा है। जिला प्रशासन की मदद से इन विद्यालयों में कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था की जाएगी। पाठ्य सामग्री हिन्दी व अंग्रेजी, दोनों में उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रशासन के सहयोग से स्मार्ट क्लास शुरू करने की है योजना

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन से मागी मदद कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालयों में छात्रओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए स्मार्ट क्लास शुरू करने की योजना बनाई गई है। कई परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चल रहे हैं और उनसे बच्चों को काफी फायदा हो रहा है। इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए कस्तूरबा विद्यालयों में भी इसे लागू किया जाएगा।

बीएन सिंह

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी