नुसरुतुल्लाह हत्याकांड में तीसरे दिन भी जारी है छानबीन Gorakhpur News

अभी तक की छानबीन के आधार पर पुलिस मान रही है कि हत्या का ताना-बाना परिवार के ही किसी सदस्य ने बुना है। भाड़े के शूटर से हत्या कराए जाने के भी संकेत मिले हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 12:30 PM (IST)
नुसरुतुल्लाह हत्याकांड में तीसरे दिन भी जारी है छानबीन Gorakhpur News
नुसरुतुल्लाह हत्याकांड में तीसरे दिन भी जारी है छानबीन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। शहर के पुराने जमींदार नुसरुतुल्लाह वारसी की हत्या में तीसरे दिन भी पुलिस छानबीन ही करती रही। इस मामले में भतीजे, उसके साले व दो महिलाओं सहित छह को हिरातस में लिया गया है। तीसरे दिन भी उनसे पूछताछ जारी रही। उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस न तो शूटर का पता लगा पाई है और न ही हत्या का ताना-बाना बुनने वाले को ही खोज पाई है।

शनिवार को गोली मारकर की गई थी हत्‍या

राजघाट क्षेत्र के बनकटी चक निवासी नुसरुतुल्लाह की शनिवार की रात घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह रात में खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। 10:30 बजे के आसपास घर लौटकर मुख्य दरवाजे के अंदर पहुंचे ही थे कि घात लगाए बदमाश ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। चेहरे पर नाक के बगल में उनको गोली लगी थी। पुलिस को घटना का एक सीसी टीवी फुटेज मिला है। इसमें नुसरुतुल्लाह, घर की तरफ आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके घर के सामने हेलमेट लगाया बाइक सवार एक युवक उनके घर के गेट के सामने खड़ा दिखाई देता है। गेट से थोड़ा आगे बढ़कर बाइक खड़ी करने के बाद युवक, उनके पास जाता है और कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए घर के अंदर चला जाता है। थोड़ी देर बाद ही वह भागते हुए निकलता है और हड़बड़ी में बाइक स्टार्ट कर वहां से चला जाता है। इसके कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों को नुसरुतुल्लाह वारसी की हत्या होने की बात पता चलती है।

पुलिस को घर के सदस्‍य पर शक

अभी तक की छानबीन के आधार पर पुलिस मान रही है कि हत्या का ताना-बाना परिवार के ही किसी सदस्य ने बुना है। भाड़े के शूटर से हत्या कराए जाने के भी संकेत मिले हैं, लेकिन हत्या की साजिश रचाने वाले परिवार के सदस्य और भाड़े के शूटर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

मृतक की बेटी ने इन पर लगाया है हत्‍या करने का आरोप

बता दें कि नुसरुतुल्लाह वारसी की बेटी इनमता ने इस मामले में कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर मोहल्ला निवासी अनिल सोनकर और रसूलपुर, गोरखनाथ निवासी इमामुद्दीन पर हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

जल्‍द होगा घटना का पर्दाफाश

इस संबंध में एसपी सिटी डा. कौस्‍तुभ का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। कुछ सुराग मिले हैं। उम्मीद है कि बहुत जल्दी घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी