गोरखपुर में भी तैयार होंगे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी, बन रहा वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, Gorakhpur News

यह कांप्लेक्स न केवल वाटर स्पोर्ट्स के शौकीनों को लुत्फ उठाने का मौका देगा बल्कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी भी तैयार किए जाएंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 05:43 PM (IST)
गोरखपुर में भी तैयार होंगे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी, बन रहा वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,  Gorakhpur News
गोरखपुर में भी तैयार होंगे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी, बन रहा वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ा महत्वाकांक्षी वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परियोजना का काम एक बार फिर जोरशोर शुरू हो गया है। रामगढ़ ताल के सामने 40.12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस कांप्लेक्स का 50 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी के 50 फीसद कार्य को अक्टूबर तक पूरा करवा लेने का लक्ष्य पर्यटन विभाग ने निर्माण एजेंसी को दिया है। पहले यह अवधि जुलाई तक निर्धारित थी। लॉकडाउन के चलते इसे तीन महीने बढ़ा दिया गया है।

वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परियोजना को लेकर कवायद तो बीते करीब पांच वर्ष से चल रही थी, लेकिन यह परवान तब चढ़ सकी, जब योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने इसे अपने कार्यों की सूची में प्राथमिकता में रखा। इसके लिए बजट में संपूर्ण लागत का प्रावधान कराया, जिससे निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा न होने पाए। कार्य जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए पर्यटन विभाग ने निर्धारित 40.12 करोड़ रुपये में से 32 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस को उपलब्ध भी करा दिया है। यह कांप्लेक्स न केवल वाटर स्पोर्ट्स के शौकीनों को लुत्फ उठाने का मौका देगा बल्कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी भी तैयार किए जाएंगे।

वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह होंगे इंतजाम

प्लेयर डारमेट्री, फस्र्ट एड सेंटर, स्पोट्र्स मेडिसिन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, वाटर डेक, चेंजिंग रूम, रोविंग, केनोईग, क्याकिंग, स्कीईंग, पैरा ग्लाइडिंग, वाटर स्कूटर, सी-स्कूटर, कैफेटेरिया, 4, 8, 10, 15, 20 सीटर बोट, बनाना बोट, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेट्टी, फ्लोटिंग रेस्तरां, कैफेटेरिया, वेटिंग रूम।

इसी साल लोकार्णण की होगी कोशिश

इस संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्र का कहना है कि लॉकडाउन के चलते वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का कार्य बाधित हो गया था लेकिन अब एक बार फिर निर्माण जोरशोर से शुरू कर दिया गया है। 50 फीसद कार्य पूरा हो चुका है, बाकी का 50 फीसद कार्य भी अक्टूबर तक पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। पूरी कोशिश है कि इसी वर्ष कांप्लेक्स को लोकार्पित करा दिया जाए। 

chat bot
आपका साथी