टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं: मंडलायुक्त

महराजगंज गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने वैश्विक महामारी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:15 AM (IST)
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं: मंडलायुक्त
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं: मंडलायुक्त

महराजगंज: गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उससे बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण सहित जेई-एईएस की समीक्षा बैठक की।

मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करें और इसकी रफ्तार बढ़ाएं। प्रत्येक सीएचसी अधीक्षकों को लक्ष्य दें और इसे पूरा न होने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। गांवों में 45 प्लस के सभी लोगों को टीकाकरण अविलंब हो जाए, ताकि तीसरी लहर में इन पर कोई प्रभाव न पड़े। गांव में बनी निगरानी समितियों को सक्रिय करके उनसे भी टीकाकरण को बढ़ाया जा सकता है। स्वास्थ्य कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें लापरवाह नहीं सक्रिय रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि वर्ष 2017, 18, 19, 20 में जेई/एईएस से पीड़ित बच्चों का ग्राम, ब्लाकवार लिस्ट बनाकर समीक्षा करें। यह पता करें कि वे कब बीमार हुए थे और उपचार के बाद क्या स्थिति है। डीपीआरओ जेई-एईएस से पीड़ित बच्चों वाले गांव चिह्नित कर सफाई एवं दवा का छिड़काव अवश्य कराएं।

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गांवों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव की तर्ज पर टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने की योजना बनाई गई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर साई तेजा सीलम, अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीआरओ केबी वर्मा, डीपीओ शैलेंद्र कुमार राय व बीएसए ओपी यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी