कुशीनगर में बरातियों से भरी बोलेरो गंडक नहर में गिरी- एक की मौत, आठ ने तैरकर बचाई जान Gorakhpur News

कुशीनगर में बरातियों से भरी बोलेरो गंडक नहर में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 10:42 AM (IST)
कुशीनगर में बरातियों से भरी बोलेरो गंडक नहर में गिरी- एक की मौत, आठ ने तैरकर बचाई जान Gorakhpur News
कुशीनगर में बरातियों से भरी बोलेरो गंडक नहर में गिरी- एक की मौत, आठ ने तैरकर बचाई जान Gorakhpur News

कुशीनगर, जेएनएन। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव सौरहा बुजुर्ग के सामने रविवार देेेर रात बरातियों से भरी एक बोलेरो मुख्य पश्चिम गंडक नहर में जा गिरी। इससे उसमें सवार एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई, जबकि आठ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। चालक कूदकर मौके से फरार हो गया।

खड्डा थाना क्षेत्र के गांव नवलछपरा निवासी बैतुल्लाह के पुत्र रियासत की बरात रामकोला थाना क्षेत्र के गांव दहाउर जा रही थी। बोलेरो में चालक सहित कुल नौ बराती थे। किसी तरह बचे बरातियों ने बताया कि चालक नशे में था। गांव से 13 किमी दूर सौरहा बुजुर्ग के सामने उसने बोलेरो की गति अचानक तेज कर दी। सवार लोगाें ने जब मना किया तो वह गाड़ी से कूद गया। अनियंत्रित बोलेरो गंडक नहर में जा गिरी। नहर के पानी अधिक होने के कारण बोलेरो डूब गई। बोलेरो का शीशा खुला होने के चलते सवार शराफत (14), मो. रजा (12), इंद्राशन (70), सफायद (16), अहमद (30) सहित आठ लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि पीछे बैठे जुमराती (70) की डूबने से मौत हो गई। 

तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दिए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने गोताखोरों की मदद से जुमराती का शव बाहर निकलवा आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चालक की तलाश की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी