Lockdown: आज और कल घर से न निकलें, बंद है गोरखपुर Gorakhpur News

प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े विभाग खुले रहेंगे। इनके अलावा सभी सरकारी-गैर सरकारी विभाग बंद रहेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 12:16 PM (IST)
Lockdown: आज और कल घर से न निकलें, बंद है गोरखपुर Gorakhpur News
Lockdown: आज और कल घर से न निकलें, बंद है गोरखपुर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुक्रवार की रात नौ बजे से 24 अगस्त की सुबह पांच बजे तक के लिए फिर से पाबंदी रहेगी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि सड़क से लेकर चौराहों तक पर कड़ी निगरानी रहेगी। सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लोग घरों में ही रहे और इमरजेंसी की दशा में ही बाहर निकले।

सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी इंमरजेंसी के लिए छूट

डीएम ने कहा कि आम आदमी के लिए भी स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी और रेलवे व एयरपोर्ट आने-जाने की छूट रहेगी। हालांकि उन्हें अपने पास टिकट रखना होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन, पुलिस,

स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े विभाग खुले रहेंगे। इनके अलावा सभी सरकारी-गैर सरकारी विभाग बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उनका आइडी कार्ड ही उनका पास होगा।

होगा सैनिटाइजेशन

दो दिनों ककी पाबंदी के दौरान स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों की आवाजाही पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 व संचारी रोग सर्विलांस

टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्विलांस का अभियान यथावत जारी रहेगा। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और गांवों में पंचायतीराज विभाग विशेष अभियान के तहत सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराएगा।

उल्‍लेखनीय है कि गोरखपुर जनपद में कोरोना के सर्वाधिक मरीज पाए जा रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना से लोगों की मौत भी हो रही है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए शनिवार और रविवार को गोरखपुर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ताकि कोई भी अपने घरों से न निकल पाए। बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की तगड़ी व्‍यवस्‍था की गई है।  

chat bot
आपका साथी