Gorakhpur Coronavirus Updates: आरआरटी की रिपोर्ट के बाद अस्पताल नहीं गए तो मरीज पर होगी एफआइआर

कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति को रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ने यदि घर पर रहने लायक नहीं पाया तो 24 घंटे के भीतर कोविड अस्पताल जाना होगा। अस्पताल जाने से मना करने की दशा में मरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज करायी जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 11:54 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 04:14 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates:  आरआरटी की रिपोर्ट के बाद अस्पताल नहीं गए तो मरीज पर होगी एफआइआर
कोरोना संक्रमित मरीजों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्‍त रवैया अपनाया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ने यदि आपको घर पर रहने लायक नहीं पाया तो 24 घंटे के भीतर कोविड अस्पताल जाना होगा। अस्पताल जाने से मना करने की दशा में मरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज करायी जाएगी। इस सख्त निर्देश के पीछे तर्क देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि मरीज की जीवन रक्षा करना सबका दायित्व है।

मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी से कहा कि कोविड अस्पताल में बेहतर खाना एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। आयुक्त सभागार में कोविड 19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आरआरटी होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की नियमित निगरानी करे और रिपोर्ट दे कि वे घर पर रहने लायक हैं या उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत है।

कम टेस्टिंग पर जताई नाराजगी

समीक्षा के दौरान पाली, कैंपियरगंज ब्लॉकों में कम टेस्टिंग मिली, जिसपर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। सटीक कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अभियान के रूप में काम करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने संक्रमित के संपर्क में आए हर व्यक्ति की जांच कराने को कहा।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त ने कहा कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें।

एम्स के चार छात्रों सहित 185 संक्रमित

उधर, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में एम्स के चार छात्रों व बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मियों सहित 185 लोग संक्रमित मिले हैं। 1187 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमितों में शहर के 133 व कैंट थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 53 व शाहपुर के 36 लोग शामिल हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 15790 हो गई है। 257 की मौत हो चुकी है। 13731 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1802 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। गुरुवार को कोई मौत नहीं हुई। लेकिन पोर्टल पर पांच पुरानी मौतें चढ़ जाने से मृतकों की संख्या 257 तक पहुंच गई है। संक्रमितों में कूड़ाघाट के एक कार शो रूम के 17 कर्मचारी व अस्थायी जेल के तीन लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा जैमिनी पैराडाइज में एक परिवार में व झरना टोला के दो परिवारों में तीन-तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एक परिवार में शक्ति नगर में चार, बशारतपुर व बौलिया कॉलोनी में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी