गोरखपुर में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, एक घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन

Train Accident in Gorakhpur गोरखपुर में बुधवार को एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इस कारण ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गईं। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। हादसे में किसी जान माल की हानि नहीं हुई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 02 Nov 2022 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Nov 2022 11:39 PM (IST)
गोरखपुर में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, एक घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन
गोरखपुर में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवददाता। Train Accident in Gorakhpur: डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में बुधवार को दोपहर बाद गोरखपुर से गोंडा जा रही खाली मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इसके चलते लगभग एक घंटे तक डोमिनगढ़-गोरखपुर खंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं रुक गईं। 02569 नंबर की क्लोन और 15273 सहित कुछ मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहा। 3.50 बजे के आसपास मुख्य मार्ग खुल जाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। घटना में फिलहाल जान माल की कोई हानि नहीं हुई।

ऐसे हुआ हादसा

बीसीएन नंबर की खाली मालगाड़ी स्टेशन यार्ड के लाइन संख्या चार से होकर गोंडा जा रही थी। अचानक इंजन के एक्सल के दो चक्के पटरी से उतर गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर संबंधित अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना राहत ट्रेन के सहयोग से गोरखपुर-गोंडा लाइन को खाली कराया गया। शाम 6.30 बजे के आसपास इंजन पूरी तरह पटरी पर आ गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों का आवागमन निर्बाध गति से जारी है। मालगाड़ी के इंजन का पटरी से उतरने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

बस्ती में गोरखपुर-यशवंतपुर, मुंडेरवा में लखनऊ-बरौनी रुकेगी

22533/22534 नंबर की गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस बस्ती में तथा 15203/15204 नंबर की बरौनी-लखनऊ जंक्शन- बरौनी एक्सप्रेस मुंडेरवा में भी रुकेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार प्रयोग के आधार पर छह माह के लिए इन ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है। गोरखपुर-यशवंतपुर बस्ती में तीन व लखनऊ-बरौनी मुंडेरवा में दो मिनट के लिए रुकेगी।

बस्ती में 22533 गोरखपुर- यशवन्तपुर एक्सप्रेस सात नवंबर से सुबह 07.41 बजे पहुंचकर 07.44 बजे रवाना होगी। 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस चार नवंबर से शाम 05.15 बजे पहुंचकर 05.18 बजे रवाना होगी।

मुंडेरवा में 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस पांच नवंबर से सुबह 06.33 बजे पहुंचकर 06.35 बजे रवाना होगी। 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस पांच नवंबर से रात 08.32 बजे पहुंचकर 08.34 बजे रवाना होगी।

31 दिसंबर तक नेपानगर में रुकेगी कुशीनगर एक्सप्रेस

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने 22538/22537 नंबर की गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस का नेपानगर में ठहराव अविध को बढ़ा दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन अब 31 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के नेपानगर में रुकेगी।

chat bot
आपका साथी