गोरखपुपर में गणतंत्र दिवस पर गैंगस्टर का आरोपित रिहा

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने कृष्णानगर निवासी संदीप मिश्र को 17 फरवरी 2018 को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। उसके खिलाफ़ गेगेस्टर का केस दर्ज था। 8 अक्तूबर 2020 को सजा सुनाई गई थी।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 03:36 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 03:36 PM (IST)
गोरखपुपर में गणतंत्र दिवस पर गैंगस्टर का आरोपित रिहा
गैंगस्‍टर की जेल से रिहाई के मौके पर अधिकारी एवं अन्‍य।

गोरखपुर, जेएनएन। जिला कारागार से गणतंत्र दिवस के दिन मंगलवार की सुबह गैंगस्टर के आरोपित शाहपुर के कृष्णा नगर निवासी संदीप मिश्र को जुर्माना जमा कराकर रिहा कर दिया गया। संदीप की सजा पूरी हो चुकी थी। वह जुर्माना नही जमा कर पा रहा था। जुर्माने के पांच हजार रुपये जेल प्रशासन की पहल पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ने जमा किए।

तीन साल पहले हुई थी गिरफ्तारी

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने कृष्णानगर निवासी संदीप मिश्र को 17 फरवरी 2018 को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। उसके खिलाफ़ गेगेस्टर का केस दर्ज था। 8 अक्तूबर 2020 को अपर जिला एंव स्तर न्यायाधीश कोर्ट व विशेष न्यायाधीश गेगेस्टर कोर्ट ने उसे दो वर्ष छह माह के कठोर कारावास तथा 5 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। जुर्माना न जमा करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटना था। संदीप की सजा पूरी हो चुकी थी वह जुर्माना की राशि न जमा करने की वजह से अतिरिक्त सजा काट रहा था।

रिहाई के समय मौजूद थे तमाम लोग

 रिहाई के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक के साथ जेलर प्रेमसागर शुक्ल,  इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर की अध्यक्ष  कविता नेभानी, सचिव निधि गुप्ता, ऑडिटर सोनिका नंदवानी, कोकिल मालानी आदि मौजूद रही। इस दौरान कविता  नेभानी ने कहा की इनरव्हील क्लब आफ गोरखपुर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के आगे रहता है। वह समाज में गरीब वह असहाय लोगों की मदद आगे भी करता रहेगा।

आरोपित गिरफ्तार

पीपीगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव की सब्जी मंडी के पास सुबह पुलिस ने चोरी के आरोप में नगरा निवासी विनय शुक्ला व चौकमाफी निवासी धर्मेंद्र बेलदार को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया पंपिंग सेट बरामद किया है। बरामद पंपिंग सेट सेट दो दिन पूर्व  बढय़ा गांव के सुदामा त्रिपाठी के खेत से चोरी हुआ था। पुलिस उनकी तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।

chat bot
आपका साथी