जेसीआइ के शिविर में आंखों का निश्शुल्क परीक्षण

गोरखपुर: जेसीआइ गोरखपुर मिडटाउन ने शुक्रवार को निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 01:33 AM (IST)
जेसीआइ के शिविर में आंखों  का निश्शुल्क परीक्षण
जेसीआइ के शिविर में आंखों का निश्शुल्क परीक्षण

गोरखपुर: जेसीआइ गोरखपुर मिडटाउन ने शुक्रवार को निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। मित्तल आई हास्पिटल बेतियाहाता में लगे शिविर में 120 मरीजों की आंखों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया।

अध्यक्ष जेसी विनीत पोद्दार ने कहा कि आंखों में होने वाली दिक्कतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नेत्र परीक्षण करने के बाद डॉ. अमित मित्तल और डॉ. कीर्ति अग्रवाल ने बताया कि कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने वालों को अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

चेयरपर्सन अनुराधा जैन, पीयूष जैन, अमित जगनानी, नवीन पालड़ीवाल, मोहित अग्रवाल, अम्बरीश जालान, स्नेहलता पोद्दार का विशेष योगदान रहा। इस दौरान राजल गुप्ता, विभोर पोद्दार, विभव जैन, अनिल जैन, चेतन नंदवानी, गौरव जालान, सुगम मातनहेलिया, पंकज भगत, अजय अग्रवाल, नितेश पोद्दार, ऋषि अग्रवाल, मुकेश, मनीषा भगत, प्रीति गुप्ता, मीनू जैन, श्वेता बथवाल, डाली टेकड़ीवाल, नवीन पालड़ीवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी