मत्स्य हाट भवन पर कब्‍जा, शिवसेना का कार्यालय बना रहे पांच गिरफ्तार, Gorakhpur News

पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग सरकारी भवन में शिवसेना का कार्यालय बना रहे थे। पुलिस ने मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई। सभी गिरफ्तार कर लिए गए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 08:03 PM (IST)
मत्स्य हाट भवन पर कब्‍जा, शिवसेना का कार्यालय बना रहे पांच गिरफ्तार, Gorakhpur News
मत्स्य हाट भवन पर कब्‍जा, शिवसेना का कार्यालय बना रहे पांच गिरफ्तार, Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। तकरीबन एक दशक पूर्व बस्‍ती जिले में हाईवे पर बड़ेवन ओवर ब्रिज के निकट बनवाए गए मत्स्य हाट पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर कार्यालय बनाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर एसपी शुक्ल, सीओ सिटी आलोक सिंह और कोतवाल एमपी चुतर्वेदी ने पांच को गिरफ्तार कर लिया है। भवन के ऊपर गेरुआ रंग का बड़ा झंडा और कमरे से शिवसेना कार्यालय लिखा हुआ बैनर बरामद हुआ है। प्रशासन ने भवन पर शासकीय भवन लिखवाकर उसमें ताला लगा दिया है।

क्षेत्रीय लेखपाल ने गुरुवार को एसडीएम सदर को सूचना दी कि कुछ लोग बस्‍ती जिले मुख्‍यालय के सर्विस रोड पर बने मत्स्य हाट की भवन की रंगाई पुताई कराकर उस पर कब्जा कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, सीओ सिटी, कोतवाल, चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव, प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी मत्स्य मौके पर पहुंचे तो वहां पांच लोग मौजूद मिले। इनमे से राकेश चंद्र निवासी सोनहटी थाना पुरानी बस्ती भवन के कक्ष में वायरिंग कराते हुए मिले। भवन पर लिखा मत्स्य हाट पर गेरुआ रंग का पेंट लगाकर मिटा दिया गया था। इनको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग सरकारी भवन में शिवसेना का कार्यालय बना रहे थे। पुलिस ने मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई।

प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी मत्स्य ने दर्ज कराया मुकदमा

कोतवाल एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी मत्स्य संदीप वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पकड़े गए लोगों सहित कुछ अन्य पर विभागीय भवन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें रमेश चंद्र, राकेश चंद्र निवासी सोनहटी बुजुर्ग, थाना पुरानी बस्ती, अजीत शर्मा निवासी पचीसा थाना लालगंज, प्रमोद कुमार निवासी सुगर मिल कालोनी, थाना पुरानी बस्ती, शुभम शर्मा निवासी कप्तानगंज थाना कप्तानगंज व विनोद आर्य निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती के अलावा कुछ अन्य नाम पता अज्ञात शामिल हैं। इनमें रमेश चंद्र को छोड़ अन्य पांच नामजद गिरफ्तार कर लिये गए हैं। रमेशचंद्र अपने आपको शिवसेना के दूसरे गुट का जिलाध्यक्ष बताता है।

chat bot
आपका साथी