यात्रीगण ध्‍यान दें...गोरखपुर से चलेंगी पांच और समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Summer Special Trains मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के रास्ते बिहार से भी पर्याप्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्री स्पेशल ट्रेनों का कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं। घोषित स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांच और समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Publish:Wed, 17 Apr 2024 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 10:52 AM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें...गोरखपुर से चलेंगी पांच और समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
घोषित स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुंबई, पुणे और बलसाड़ से आवागमन करने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांच और समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के रास्ते बिहार से भी पर्याप्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्री स्पेशल ट्रेनों का कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं। घोषित स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। 

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर की नौशीन ने बिना कोचिंग के हासिल की 9वीं रैंक, बोलीं- लक्ष्य बनाकर करें पढ़ाई, न गिनें घंटे

गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

- 01169/01170 नंबर की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल 19 अप्रैल से 25 मई तक छह फेरा में चलेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में चमके पूर्वांचल के मेधावी, फहराया सफलता का परचम

- 01143/01144 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल 18 अप्रैल से 18 मई तक पांच फेरा में चलेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।

- 01419/01420 पुणे-गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल 20,24 28 अप्रैल को पुणे से तथा 23, 27 अप्रैल एवं 01 मई को गोरखपुर से तीन फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोच लगेंगे।

- 09015/09015 वलसाड-गोरखपुर-वलसाड समर स्पेशल बलसाड से 16 अप्रैल को तथा गोरखपुर से 18 अप्रैल को एक फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे।

- 01083/01084 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 16 अप्रैल को तथा गोरखपुर से 18 अप्रैल को एक फेरा के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी/साधारण कुर्सी यान के 04 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी