Facebook पर SO को मिली धमकी, आरोपित के खिलाफ मुकदमा Gorakhpur News

फेसबुक के माध्यम से थानाध्यक्ष उसका बाजार को धमकी देने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 04:18 PM (IST)
Facebook पर SO को मिली धमकी, आरोपित के खिलाफ मुकदमा Gorakhpur News
Facebook पर SO को मिली धमकी, आरोपित के खिलाफ मुकदमा Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। एसओ उसका बाजार अंजनी कुमार राय को एक व्यक्ति ने खुलेआम धमकी दी है। परिवार व बच्चों के भविष्य को लेकर सोचने की नसीहत दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित पर थानाध्यक्ष की ख्याति प्रभावित करने के साथ धमकी देने व आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपित का नाम सुहैल सिद्दीकी है वह एक इलेक्ट्रानिक चैनल का पत्रकार है। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर ¨सह ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। एसओ उसका बाजार ने आरोप लगाया कि सुहैल सिद्दीकी के भाई ने भी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज वायरल की थी। जिसको लेकर व्यापार मंडल ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपित के भाई का शांतिभंग की आशंका में चालान किया था। सुहैल सिद्दीकी ने भाई की पैरवी भी की थी। लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए ने कार्रवाई की थी। इसी बात को लेकर वह रंजिश रखे है। आरोपित ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए पूर्व में सदर तहसील में तैनात एक एसडीएम को आवास में घुसकर मारने व एक एसओ को घुटने के बल बैठकर माफी मांगने के लिए बाध्य करने का भी का उल्लेख किया है। सीओ सदर दिलीप कुमार ¨सह ने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
प्रेस क्लब ने की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
सिद्धार्थनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार पर पुलिस ने बिना जांच के मुकदमा दर्ज किया है, प्रेस क्लब इसका विरोध करेगा। पुलिस अधीक्षक से मांग की जाएगी कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। यह भी देखा जाएगा कि सुहैल सिद्दीकी ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता प्राप्त की है कि नहीं। वह सक्रिय पत्रकार है, इसकी भी जांच की जाएगी। संरक्षक एमपी गोस्वामी ने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा।
chat bot
आपका साथी