Bijli Cut in Gorakhpur: गोरखपुर में आज इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली, भर लें पानी की टंकी, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

Electricity cut मोहद्दीपुर के अवर अभियंता राजेश मिश्र ने बताया कि फीडर बांटने के लिए बिछिया फीडर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस कारण पीएसी हनुमान मंदिर विवेकपुरम रामलीला मैदान काशीपुरम मैत्रीपुरम अकोलवा ताड़ीखाना मस्जिद रोड सर्वोदयनगर आदि इलाकों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी। पीएसी और आवास विकास फीडर गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा।

By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Publish:Thu, 18 Apr 2024 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 10:13 AM (IST)
Bijli Cut in Gorakhpur: गोरखपुर में आज इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली, भर लें पानी की टंकी, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
Bijli Cut गोरखपुर के कई इलाकों में कटी रहेगी बिजली।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Electricity cut शाहपुर के एसडीओ अमन गुप्ता ने बताया कि फीडर बांटने व जर्जर तार बदलने के लिए विष्णु मंदिर, पीएसी और आवास विकास फीडर गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा।

इस कारण सरस्वतीपुरम, मैत्रीपुरम, जंगलमातादीन, विष्णु मंदिर, भेड़ियागढ़, राधिका काम्प्लेक्स, आवास विकास आदि इलाकों में सात घंटे बिजली नहीं रहेगी।गोलघर के एसडीओ ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि फीडर बांटने व जर्जर केबल बदलने के लिए तारामंडल उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का परीक्षण पूरा, जानिए कब तक आ सकता है परिणाम

इस कारण पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, जीडीए आफिस के सामने, तारामंडल, दाउदपुर, नहर रोड, विवेकपुरम, जीडीए आफिस के सामने, गौतम विहार आदि इलाकों में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी।

राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता अविनाश गौतम ने बताया कि भूमिगत केबल बिछाने के लिए राप्तीनगर ओल्ड उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बिजली विभाग ने बदली व्यवस्था, अब दो महीने में मिलेगा बिल

मोहद्दीपुर के अवर अभियंता राजेश मिश्र ने बताया कि फीडर बांटने के लिए बिछिया फीडर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस कारण पीएसी, हनुमान मंदिर, विवेकपुरम, रामलीला मैदान, काशीपुरम, मैत्रीपुरम, अकोलवा, ताड़ीखाना, मस्जिद रोड, सर्वोदयनगर आदि इलाकों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी।

विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के एसडीओ विपिन सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण व लाइन शिफ्टिंग के कारण खोराबार, सूरजकुंड, मोहद्दीपुर और गोरखनाथ इलाके में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी