टांडा से संत कबीर नगर आई आठ टन लिक्विड आक्सीजन

संतकबीर नगर आंबेडकर नगर जिले के टांडा से आठ टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) लेकर टैंकर मगहर स्थित मयूर गैस प्लांट में शुक्रवार सुबह पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:26 AM (IST)
टांडा से संत कबीर नगर आई आठ टन लिक्विड आक्सीजन
टांडा से संत कबीर नगर आई आठ टन लिक्विड आक्सीजन

संतकबीर नगर: आंबेडकर नगर जिले के टांडा से आठ टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) लेकर टैंकर मगहर स्थित मयूर गैस प्लांट में शुक्रवार सुबह पहुंचा। इसे यहां पर स्टाक किया गया है। इधर कुछ दिनों से हर दिन एलएमओ मिल रही है। इससे आक्सीजन उत्पादन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। यही से बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर को आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।

बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से सात टन एलएमओ गैस प्लांट में आई थी। पिछले सात दिन से यहां पर हर दिन औसतन पांच से सात टन एलएमओ टैंकर के जरिए पहुंच रही है। इससे यहां पर आक्सीजन का उत्पादन नियमित रूप से हो रही है। मयूर गैस प्लांट में आक्सीजन तैयार करने के लिए दो प्रकार के प्लांट लगे हैं। एक एयर सेपरेटर यूनिट (एएसयू) यानी हवा से आक्सीजन तैयार करने वाली इकाई है। वहीं दूसरी एलएमओ इकाई है। एलएमओ से चार गुना तेजी से सिलेंडर में आक्सीजन भरी जाती है।

अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गैर प्रांतों व जनपदों से टैंकर के जरिए हर दिन आक्सीजन इस गैस प्लांट को एलएमओ प्राप्त हो रही है। इसकी वजह से आक्सीजन के उत्पादन में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इस गैस प्लांट से बस्ती, संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर जिले को प्रतिदिन मांग के अनुसार सरकारी अस्पतालों को आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।

---------

हाईलाइटर मगहर स्थित मयूर गैस प्लांट में एलएमओ लेकर पहुंचा टैंकर

आक्सीजन को किया गया स्टाक जिले को हर दिन मिल रही एलएमओ

बस्ती मंडल के तीन जिलों को हो रही आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति

chat bot
आपका साथी