इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष समेत आठ पर लूट व छेडख़ानी का मुकदमा Gorakhpur News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष उनके चालक समेत आठ लोगों के खिलाफ देवरिया के भलुअनी पुलिस ने बलवा लूट व छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज किया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:47 PM (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष समेत आठ पर लूट व छेडख़ानी का मुकदमा  Gorakhpur News
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष समेत आठ पर लूट व छेडख़ानी का मुकदमा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव, उनके चालक समेत आठ लोगों के खिलाफ देवरिया के भलुअनी पुलिस ने बलवा, लूट व छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज किया है। छात्र संघ अध्यक्ष के गांव की ही एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

गांव की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

भलुअनी थाना क्षेत्र निवासी छात्र संघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव के गांव की एक युवती ने तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि छात्र नेता से उसका जमीन का विवाद चल रहा था, पैमाइश होने के बाद मामला हल हो गया। आठ दिसंबर को शाम साढ़े सात बजे उदय प्रकाश यादव अपनी गाड़ी से आए और उसमें हॉकी, डंडा, असलहा था। उन लोगों ने मेरे भाई की पिटाई की और मेरे सीने पर छात्र नेता ने असलहा लगा दिया। जबकि ड्राइवर ने अश्लील हरकत की। इसके साथ ही मेरी मां की भी पिटाई की गई और मंगलसूत्र समेत अन्य आभूषण लूट लिया। थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर युवती ने एसपी डा.श्रीपति मिश्र से मिलकर पूरी जानकारी दी।

ये लोग भी बनाए गए आरोपी

एसपी के आदेश पर भलुअनी पुलिस ने उदय प्रकाश यादव, उनके भाई जयप्रकाश यादव, पिता रामविलास यादव, प्रभुनाथ, अभयनाथ यादव, सुदामा, कैलाश यादव व एक अज्ञात शामिल हैं, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष भलुअनी राम मोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी