Vaccination in Gorakhpur: टीकाकरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरित करेगा शिक्षा विभाग

जिले के परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में लगभग दस हजार शिक्षक कार्यरत हैं। जिनमें से 60 फीसद से अधिक की उम्र 18 से 45 के बीच है। इन सभी शिक्षकों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:56 PM (IST)
Vaccination in Gorakhpur: टीकाकरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरित करेगा शिक्षा विभाग
कोरोना टीकाकरण लगवाने का फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा। इसके तहत कक्षा एक से आठ तक परिषदीय स्कूलों व कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत वह शिक्षक व कर्मचारी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, उन्हें बीएसए समेत अन्य विभागीय अधिकारी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले के परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में लगभग दस हजार शिक्षक कार्यरत हैं। जिनमें से 60 फीसद से अधिक की उम्र 18 से 45 के बीच है।

जनपद में 18 से 45 साल के बीच हैं 60 फीसद शिक्षक

जिले के बीस कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों पर नजर डाले तो इनकी संख्या 257 है। जिनकी उम्र 18 से 45 के बीच है। जबकि परिषदीय प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में इस उम्र के शिक्षकों की संख्या छह हजार के करीब है। शासन की मंशा न सिर्फ शिक्षकों को ही नहीं बल्कि उनके साथ-साथ छात्रों को भी कोरोना से सुरक्षित करना है। टीकाकरण को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में पहुंचने के साथ ही विभाग 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के शिक्षकों की सूची तैयार करने में जुट गया है, ताकि इन्हें पहले पोर्टल पर पंजीकरण कराकर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकें।

कोरोना से सुरक्षित करना ही मुख्‍य उद्देश्‍य

जिला बेसकि शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर शासन ने 18 वर्ष से उपर के शिक्षकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है। विभाग जल्द ही जिले के ऐसे सभी शिक्षकों को प्रेरित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेगा, ताकि वह कोरोना से सुरक्षित हो सकें। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी