दो लाख की सहायता वाले आवेदन फार्म फर्जी

गोरखपुर : महिला कल्याण विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' योजना अंतर्गत किसी प्रकार की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 01:08 AM (IST)
दो लाख की सहायता वाले आवेदन फार्म फर्जी
दो लाख की सहायता वाले आवेदन फार्म फर्जी

गोरखपुर : महिला कल्याण विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' योजना अंतर्गत किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित नहीं किए जाते हैं। इस योजना के नाम पर दो लाख रुपये की सहायता प्रदान किए जाने से संबंधित आवेदन फार्म फर्जी हैं जो कुछ लोगों द्वारा वितरित किए जा रहे हैं।

यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा नगद भुगतान किए जाने का प्रावधान नहीं है। प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास द्वारा इस अवैधानिक कार्य में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी