देवरिया में चला प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अतिक्रमण

देवरिया जिले के बरहज में प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान एक घंटे की कार्रवाई के बाद व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने पर बुलडोजर रोका गया। साथ ही भागलपुर कस्बा व रुद्रपुर में भी अतिक्रमण हटवाया गया।

By Pragati ChandEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 05:59 PM (IST)
देवरिया में चला प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अतिक्रमण
देवरिया में चला प्रशासन का बुलडोजर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले के बरहज में रविवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। एक घंटे की कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजीत जायसवाल व व्यापारी नेताओं ने विरोध जताया। जिसके बाद प्रशासन का बुलडोजर रुक गया।

एक घंटे तक चला कार्रवाई का सिलसिला: नगर पालिका ईओ चंद्र कृष्ण पांडेय और सीओ देव आनंद नगर के मुख्य चौक से थाना घाट जाने वाले मार्ग की पटरी पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाना शुरू किया। करीब एक घंटा तक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही। इस बीच नपा के पूर्व अध्यक्ष के अलावा कृष्ण मुरारी अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल मौके पर पहुंच गए । उन्होंने प्रशासन के लोगों से बातचीत की और कहा कि नगर पालिका परिसर में व्यापारियों के साथ हुई बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटा लेने और ऐसा नहीं होने पर बुधवार से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम तय हुआ था। व्यापारियों ने कहाकि व्यापारी दिए गए समय के अंदर खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे। जिसके बाद बुलडोजर रुक गया।

प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण: भागलपुर कस्बा में रविवार को नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, एसओ मईल अनिल कुमार पहुंचे और सड़क की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटाया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने पुन: दुकान लगाई तो बुलडोजर लगवाकर तोड़ दिया जाएगा। प्रशासन की सख्ती के चलते कुछ लोग खुद ही अपनी दुकान हटा लिए। लार रोड संवाददाता के अनुसार लार रोड, बरठा चौराहा, मईल चौराहे पर नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, मईल थानाध्यक्ष अनिल कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर आगे अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

रुद्रपुर में प्रशासन का अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में उपनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जमुनी चौराहे से शुरू हुई अतिक्रमण कार्रवाई उपनगर के आदर्श चौराहा, खजुहा, बसस्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाया गया। चार घंटे तक यह कार्रवाई चली। दुकानदारों ने टीम को आता देख अपना सामान समेट लिया। जिन लोगों ने नहीं हटाया, उनको बुलडोजर से हटवा दिया गया। एसडीएम ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी