डिग्री कालेज में बन रही थी नकली कोल्ड ¨ड्रक

महराजगंज जिले के इस्लामिया डिग्री कालेज में बन नही थी नकली कोल्ड ड्रिंक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 10:40 AM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 10:40 AM (IST)
डिग्री कालेज में बन रही थी नकली कोल्ड ¨ड्रक
डिग्री कालेज में बन रही थी नकली कोल्ड ¨ड्रक

गोरखपुर : महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत हरपुर तिवारी कस्बे में स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज में नकली कोल्ड ¨ड्रक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कालेज परिसर में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मार कर भारी मात्रा में नकली कोल्ड ¨ड्रक व फ्रूटी बरामद किया है।

जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को रात में एक व्यक्ति ने हरपुर तिवारी स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज में छह माह से नकली कोल्ड डि्रंक बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी दी तो जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के निरीक्षक अमित पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की छापा मारने का निर्देश दिया। कहा कि छापे की कार्रवाई के समय फोर्स उपलब्ध करा दी जाएगी। खाद्य विभाग की टीम दोपहर 12 बजे हरपुर तिवारी स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज के सामने पहुंची। करीब 10 मिनट बाद उप निरीक्षक शमशाद अंसारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कालेज परिसर में चल रही नकली कोल्ड ¨ड्रक बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। छापा पड़ते ही नकली कोल्ड ¨ड्रक तैयार कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी फरार हो गए पर दो को संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। यहां से पै¨कग मशीन, रिफि¨लग मशीन, एअर मशीन, तैयार 40 गत्ता कोल्ड ¨ड्रक, नकली फ्रूटी के अनगिनत रैपर, खाली बोतल आदि बरामद हुआ। संयुक्त टीम ने कालेज परिसर में स्थित गोदाम को सील कर दिया और बरामद कोल्ड ¨ड्रक के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक राम पाल यादव ने बताया कि अवैध फैक्ट्री का मालिक नईमुद्दीन ग्राम सियरहीभार का निवासी हैं। पकड़े गए कर्मचारियों ने बताया कि कालेज परिसर में छह माह पहले फैक्ट्री में नकली कोल्ड ¨ड्रक का निर्माण शुरू हुआ और अब तक लाखों का माल जिले के विभिन्न बाजारों में स्थित दुकानों पर आपूर्ति किया जा चुका है। पूछताछ के बाद दोनों कर्मचारियों को छोड़ दिया गया। पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने बताया कि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। नमूना व माल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी