'मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की हत्या की साजिश'...घंटों हलकान रही गोरखपुर पुलिस

गोरखपुर में एक युवक ने रंजिशन क्षेत्र के ही एक युवक को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:53 AM (IST)
'मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की हत्या की साजिश'...घंटों हलकान रही गोरखपुर पुलिस
'मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की हत्या की साजिश'...घंटों हलकान रही गोरखपुर पुलिस

गोरखपुर, जेएनएन। खोराबार क्षेत्र के एक युवक ने रंजिशन क्षेत्र के ही एक युवक को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने की सूचना देकर हड़कंप मचा लिया। उसकी पहचान महुई सूघरपुर, खोराबार में रहने वाले सिधवना, बेलघाट निवासी मनोज मिश्र के रूप में हुई है। दिन में 10 बजे पुलिस अधिकारी, खिचड़ी मेले की सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे थे। उसी समय 100 नंबर पर यह सूचना आई। फोन करने वाले ने बताया कि कनराई, खजनी निवासी लक्ष्मण यादव अपनी एसयूवी गाड़ी, मुख्यमंत्री की गाड़ी से टकरा कर उनकी हत्या की साजिश रच रहा है।

इस सूचना से अधिकारी पहले तो सकते में आ गए। क्योंकि उस समय मुख्यमंत्री शहर में ही मौजूद थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मनोज मिश्र को फलमंडी के पास से तथा लक्ष्मण यादव को उनके घर से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद लक्ष्मण को थाने से ही छोड़ दिया गया।

गोरखपुर के एसएसपी डा. सुनील गुप्त ने कहा कि कंट्रोल रूम को फोन से मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रचे जाने की सूचना दी गई थी। विरोधी को फंसाने के लिए मनोज मिश्र नाम के युवक ने यह सूचना दी थी। मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी