Railway News: रेलवे काउंटरों से लौट रहे खाली हाथ, दलालों के हाथ में 'तत्काल'

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगते ही प्रवासी वापस जाने लगे हैं। लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं पा मिल रहा। सामान्य टिकटों की बुकिंग पहले ही हो गई है। तत्काल कोटे के लगभग 90 फीसद टिकट दलालों के हाथ बुक हो जा रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 11:16 AM (IST)
Railway News: रेलवे काउंटरों से लौट रहे खाली हाथ, दलालों के हाथ में 'तत्काल'
यात्रियों को रेलवे के काउंटरों से तत्काल टिक्ट नहीं मिल पा रहा है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। प्रवासियों की वापसी के साथ ही रेलवे के तत्काल टिकट का अकाल पड़ गया है। दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों का कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर प्रवासी तत्काल कोटे की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन वहा भी निराशा ही हाथ लग रही है। रेलवे के काउंटरों पर घंटों लाइन लगाने के बाद भी सिर्फ एक टिकट कंफर्म निकल रहा है। शेष कंफर्म टिकट दलाल निकाल ले रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

रेलवे के काउंटरों पर निकल रहा तत्काल कोटे का सिर्फ एक कंफर्म टिकट

आरक्षण कार्यालय के काउंटरों पर सुबह नौ बजे से ही तत्काल टिकट के लिए भीड़ लग गई। मंगलवार को पांच काउंटरों पर दस-दस लोगों का नाम दर्ज हो गया। दस बजे टिकटों की बुकिंग शुरू होने के बाद लाइन में पहले नंबर पर खड़े लोगों को तो कंफर्म टिकट मिल गया। लेकिन पीछे वाले लोग हाथ मलते रह गए।

दरअसल, कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगते ही प्रवासी वापस जाने लगे हैं। लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं पा मिल रहा। सामान्य टिकटों की बुकिंग पहले ही हो गई है। तत्काल कोटे के लगभग 90 फीसद टिकट दलालों के हाथ बुक हो जा रहे। वे कंफर्म टिकट के नाम पर मुंहमांगा किराया वसूल रहे हैं। यहां जान लें कि प्रत्येक ट्रेनों के 20 से 30 फीसद बर्थ तत्काल कोटे में आरक्षित होते हैं। जिसकी बुकिंग ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले होती है।

गोरखपुर से पनवेल के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन

मुंबई जाने वाले प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से पनवेल के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

05063 गोरखपुर- पनवेल स्पेशल 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 जून को सुबह 08.00 बजे रवाना होकर लखनऊ, कानपुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे पनवेल पहुंचेगी।

05064 पनवेल- गोरखपुर स्पेशल 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून को दोपहर बाद 02.20 बजे रवाना होकर कानपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 07.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी