नगर विधायक ने देखी मुहल्ले में जलभराव की हालत, समाधान का आश्वासन Gorakhpur News

नगर विधायक यह देखकर आश्चर्य चकित रह गए कि इस कालोनी का डेवलपमेंट गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कराया था। अविकसित कालोनी को नगर निगम ने हैण्डओवर भी कर लिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:02 PM (IST)
नगर विधायक ने देखी मुहल्ले में जलभराव की हालत, समाधान का आश्वासन Gorakhpur News
नगर विधायक ने देखी मुहल्ले में जलभराव की हालत, समाधान का आश्वासन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। चरगांवा वार्ड के नागरिकों के आग्रह पर नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने सोमवार को चरगांवा वार्ड के राप्तीनगर फेज - फोर की पूरे कालोनी में घूमकर निरीक्षण  किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कालोनी में भीषण जल जमाव है। उन्होंने जलनिकासी का रास्ता खोजने का प्रयास किया। निरीक्षण के दौरान नगर विधायक यह देखकर आश्चर्य चकित रह गए कि इस कालोनी का डेवलपमेंट गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कराया था। पूरे वार्ड में घटिया की नालियां तो बना दी गई लेकिन वार्ड से पानी बाहर निकालने के लिए कोई व्यवस्था नही की। इतना ही नहीं, जीडीए की तरफ से अविकसित कालोनी को नगर निगम ने हैण्डओवर भी कर लिया।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर निगम ने एक नाले का निर्माण प्रस्तावित किया और निर्माण अधूरा छोड़ कर दूसरे तरफ जाने वाले नाले को भी बंद कर दिया। लाखों खर्च करके मेडिकल कॉलेज रोड तक नाला बनवाया और फोरलेन के उस पार जाने के लिए सीसीरोड के नीचे क्रास नाला तक नहीं बनवाया। नगर निगम के अभियंताओं की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण लोगों ने आगे बढकर नालियों/ नालों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है जिससे जलनिकासी की समस्या मौजूद है। भाउ राव देवरस जैसी सुंदर कालोनी तालाब बन चुकी है। स्पोर्ट्स कालेज के पास लगे दोनो वाटर पंप के हटाए जाने पर अस्थिरोग चिकित्सक डा.सुधाकर मिश्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हे फिर से चलाये जाने की मांग की।

नगर बिधायक ने सवा एकड तथा साढे तीन एकड के उन दो बडे पोखरो का भी निरीक्षण किया जहां पर नगर निगम के अभियंताओं की आखों के सामने पोखरो पर लगातार कब्जा होता जा रहा है और अभियंता कब्जा करने वालों के साथ गठजोड़ करके बैठे थे। नगर बिधायक ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही नगर आयुक्त से बात करके समस्या का स्थाई समाधान निकालेंगे।

निरीक्षण के दौरान पार्षद संतराज शर्मा, जीसी तिवारी, आरके शरण,डा सुधाकर मिश्र, अम्बुज श्रीवास्तव, अरविंद मिश्र, केबी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, आर के सिंह चौहान, शिवकुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी