मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी, एक घंटे तक बंद कमरे में हुई बात Gorakhpur News

मुख्यमंत्री सीधे संघ प्रमुख के कमरे में गए जहां वह करीब एक घंटे तक रहे और साथ में भोजन करने के बाद 9.30 बजे गोरखनाथ मंदिर लौटे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:29 AM (IST)
मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी, एक घंटे तक बंद कमरे में हुई बात Gorakhpur News
मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी, एक घंटे तक बंद कमरे में हुई बात Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दो दिन के दौरे पर सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जनवरी से गोरखपुर में प्रवास कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत से देर शाम मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ प्रमुख को कुंभ से संबंधित पुस्तक और नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ी बुकलेट भेंट की। साथ ही अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

देर शाम पहुंचे संघ प्रमुख के पास

सोमवार को गोरखपुर आने के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर गए और फिर वहां से देर शाम करीब 8.30 बजे वह सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर पहुंचे। मुख्यमंत्री सीधे संघ प्रमुख के कमरे में गए, जहां वह करीब एक घंटे तक रहे और साथ में भोजन करने के बाद 9.30 बजे गोरखनाथ मंदिर लौटे। कमरे में संघ प्रमुख व मुख्यमंत्री के अलावा क्षेत्र प्रचारक अनिल भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री के बीच सीएए को लेकर देश भर में चल रही गतिविधि और संघ की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई।

आरएसएस पर आपत्तिजनक स्‍लोगन पोस्‍ट करने पर गिरफ्तार 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर आपत्तिजनक स्लोगन पोस्ट करने के आरोपित व मुंडेरा बाजार निवासी अरमान उर्फ शहजादे को चौरीचौरा  पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित वर्मा ने 21 जनवरी को चौरीचौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मुंडेरा बाजार के एक युवक ने सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक स्लोगन पोस्ट किया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की है। इस तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अरमान उर्फ शहजादे के खिलाफ आइटी एक्ट में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया। 

chat bot
आपका साथी