बारिश के आसार, किसानों को बेहतर लाभ की उम्मीद, 12 व 13 जनवरी को हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 12 व 13 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश किसानों के लिए लाभकारी हो सकती है। अगले दो दिनों में करीब 20 मिलीमीटर के करीब बारिश हो सकती है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 01:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 01:09 PM (IST)
बारिश के आसार, किसानों को बेहतर लाभ की उम्मीद, 12 व 13 जनवरी को हो सकती है हल्की बारिश
गोरखपुर में बदलों से लूकाछिपी करता सूरज। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 12 व 13 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश किसानों के लिए लाभकारी हो सकती है। अगले दो दिनों में करीब 20 मिलीमीटर के करीब बारिश हो सकती है। हालांकि 10 जनवरी को खिलखिली धूप ने लोगों को ठंड से बड़ी राहत दी है।

धूप निकलने के बाद भी बनी रहेगी गलन

पांच दिन पहले मौसम का बदला मिजाज अभी बदला ही हुआ है और अगले तीन से चार दिन तक यही स्थिति रहेगी। धूप निकलने के बावजूद लोग गलन महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार से हल्के बादल छाए रह सकते हैं। 12 जनवरी से जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबादी से लेकर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बनी हुई हैं और कुछ नई परिस्थितियों का निर्माण भी हो रहा है। नई परिस्थितियों की वजह से मौसम विभाग 12-13 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जता रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी बारिश

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और दूसरा सक्रिय हो रहा है। इसके अलावा राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश की ऊपरी हवाओं में चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन वजहों से बारिश की स्थिति रहेगी। सक्रिय हो रहा दूसरा पश्चिम विक्षोभ 12-13 जनवरी को बारिश की वजह बनेगा।

20 मिलीमीटर बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञानी के मुताबिक इन दो दिनों में 20 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान है। फिलहाल बादलों के बने रहने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है। शुक्रवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ऐसे में धूप निकलने के बावजूद लोगों को गलन भरी ठंड से राहत नहीं मिल सकी। बता दे आगामी 12 व 13 जनवरी को होने वाली बारिश से किसानों को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी