यूपी में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाना स्वागतयोग्य कदम

देवरिया उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी ने कहा कि यूपी में जनसंख्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 06:15 AM (IST)
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाना स्वागतयोग्य कदम
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाना स्वागतयोग्य कदम

देवरिया: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी ने कहा कि यूपी में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाना स्वागतयोग्य कदम है। देश, प्रदेश व परिवारों के लिए अच्छा है। जनसंख्या नियंत्रण में लाभकारी साबित होगा।

वह मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी परिवार में पांच-सात अथवा 10 बच्चे होंगे तो उनकी न तो अच्छी तरह परविश हो पाएगी और न ही अच्छी तरह से शिक्षा-दीक्षा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के सामाजिक उत्थान, आर्थिक विकास व बेहतर शिक्षा पर जोर दे रही है। उनके बेहतरी के लिए काम कर रही है। अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग का गठन किया गया। ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, ऐसे अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ मिलेगा। अधिकारियों से बात कर अल्पसंख्यक मोहल्ले व मदरसों में कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए शिविर लगवाएं।

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमशुद्दीन अहमद, तंजीम अहमद गुड्डू, अंबिकेश पांडेय, बरकत खान, अजमल अंसारी, एजाज शेख, मुनीर अहमद, मोहम्मद जहीरुद्दीन खान, मो.मुबारक खान, नौशाद आलम, जयराम पटेल, इश्तियाक अहमद मौजूद रहे।

---

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी का स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का परिचय कराया। इस मौके पर प्रमोद शाही, शिवकुमार राजभर, रामाज्ञा चौहान, अरविद पांडेय,अंबिकेश पांडेय, पवन मिश्र, तेजबहादुर पाल, मारकंडेय गिरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी