यहां पेड़ से टकराकर पलट गई बोलेरो, तीन महिलाओं की मौत Gorakhpur News

पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रउतारी के समीप शाम साढ़े पांच बजे बोलेरो के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 01:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 01:45 PM (IST)
यहां पेड़ से टकराकर पलट गई बोलेरो, तीन महिलाओं की मौत  Gorakhpur News
रउतारी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रउतारी के समीप शाम साढ़े पांच बजे बोलेरो के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ब्रह्मभोज में जा रहीं थीं महिलाएं

विजयीपुर थाना क्षेत्र के खुटहां निवासी श्री यादव के यहां ब्रह्मभोज था, जिसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुर से एक बोलेरो में सवार होकर सात महिलाएं जा रही थी, अभी वह रउतारी के समीप पहुंची थी कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और गड्ढे में पलट गई। जिससे बोलेरो में सवार 36 वर्षीया सुमन देवी पत्नी तारकेश्वर यादव, 37 वर्षीया मीरा देवी पत्नी मुनीब यादव निवासीगण पांडेयपुर थाना बरियारपुर व 40 वर्षीय धूरला देवी पत्नी नागेंद्र यादव निवासी तेतरिया थाना विजयीपुर की मौत हो गई। जबकि रीना देवी व एक पांच साल की बालिका घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए विजयीपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया।

बिना जांच किए रोगी को कोविड हास्पिटल भेजा, दहशत से हार्ट अटैक

लार थाना अंतर्गत पिंडी गांव निवासी बबुआ जी शिक्षण संस्थान के कुलमुख्य राजेश राम त्रिपाठी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई। स्वजन उन्हें सीएचसी लार ले आए। यहां के डाक्टर बिना कोई जांच और दवा के कोरोना रोगी घोषित करते हुए कोविड हास्पिटल मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया। जहां उनकी जांच हुई। वहां की स्थिति देख कर उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया और उनकी मृत्यु हो गई। जब जांच रिपोर्ट मिली तो राजेश राम त्रिपाठी कोरोना निगेटिव पाए गए। स्वजन लार सीएचसी के अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं सीएचसी अधीक्षक लार बीबी सिंह ने आरोप को निराधार बताया है। 

शराब व रुपये बांटने की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस

पंचायत चुनाव का प्रचार थमने के बाद एक-एक मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी शराब, दावत व रुपये बांटने में जुट गए। प्रत्याशियों के रुपये बांटने व शराब बांटने की सूचना पर पुलिस लगातार दौड़ती रही। थाने की पुलिस के साथ ही यूपी 112 की टीम भी दौड़ती रही।

chat bot
आपका साथी