Bihar Assembly Elections: बार्डर की पगडंडी भी होगी सील, लगेगी पीएसी की ड्यूटी

बिहार और देवरिया के अधिकारियों ने कहा कि तीन नवंबर को दोनों जनपदों में मतदान होना है। इसलिए मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। यूपी-बिहार बार्डर पूरी तरह से सील होना है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 09:30 AM (IST)
Bihar Assembly Elections: बार्डर की पगडंडी भी होगी सील, लगेगी पीएसी की ड्यूटी
चुनाव के दौरान सीमा सील होने के संबंध में पुलिस की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया सदर विधान सभा सीट पर हो रहे उप चुनाव व पड़ोसी प्रांत बिहार में हो रहे चुनाव को देखते हुए देर रात सिवान व देवरिया के अधिकारियों की दीवानी न्यायालय परिसर से सटे स्थित एक होटल में संयुक्त रुप से बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपी-बिहार बार्डर को सील करने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही अराजक तत्‍वों पर कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया।

बिहार और देवरिया के अधिकारियों की हुई बैठक

बिहार के सिवान जनपद के जिलाधिकारी असरफ अजीज, एसपी मनोज तिवारी समेत अन्य अधिकारी देर रात देवरिया स्थित एक होटल में पहुंचे और जिलाधिकारी अमित किशोर, एसपी डा.श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्यपाल, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक पांडेय के साथ बैठक की।

मतदान के पहले पूरी तैयारी करने पर जोर

बिहार और देवरिया के अधिकारियों ने कहा कि तीन नवंबर को दोनों जनपदों में मतदान होना है। इसलिए मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। यूपी-बिहार बार्डर पूरी तरह से सील होना है। अभी से दोनों प्रांतों से आने-जाने वाले पगडंडी सील कर दिए जाएं। शराब व अन्य अवैध सामग्री की तस्करी किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।

चेकिंग के लिए लगेगी पीएसी

एसपी देवरिया मिश्र ने कहा कि जिले के छह प्वाइंट पर पीएसी लगाकर चेकिंग की जाएगी। मेहरौना समेत अन्य बार्डर पर पुलिस व आबकारी टीम की तैनाती की गई है, जहां चौबीस घंटे चेङ्क्षकग की जा रही है। दोनों प्रांतों के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों प्रांतों के सीओ के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। मतदान के पहले सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई। एसपी सिवान ने कहा कि नदियों से आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी और घाटों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। इन घाटों पर दोनों प्रांत की पुलिस निगरानी करेगी।

शराब तस्‍करों पर लगेगी रोक

बैठक में तय किया गया कि पूरे चुनाव के दौरान किसी भी सूरत में शराब की तस्‍करी नहीं होने दी जाएगी। दोनो तरफ से बार्डर पर सख्‍त पहरा रहेगा ताकि शराब तस्‍करों पर रोक लगाई जा सके। बैठक में बिहार सीमा से सटे पगडंडी पर विशेष निगरानी करने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी