कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट Gorakhpur News

कुशीनगर के अपर सत्र न्यायाधीश ने भाजपा नेता व स्थानीय सांसद विजय दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हे उपस्थित करने का आदेश पुलिस को दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 07:21 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 02:37 PM (IST)
कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट Gorakhpur News
कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर के अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार व विशेष न्यायालय एमपी, एमएलए विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने भाजपा नेता व स्थानीय सांसद विजय दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें उपस्थित करने का आदेश पुलिस को दिया है।

सड़क जाम करने का है आरोप

वर्ष 2009 में रामकोला थाने में दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान उपस्थित न होने पर अदालत ने यह आदेश दिया है। उक्त न्यायालय में लंबित वाद सरकार बनाम शंभू चौधरी में विजय बहादुर उर्फ विजय दूबे पुत्र हरिप्रसाद दूबे निवासी मठिया थाना खड्डा आरोपित हैं। उन पर गन्ना मूल्य बढ़ाने तथा किसानों के बकाये भुगतान के लिए सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करने का आरोप है। मामले की सुनवाई के दौरान भाजपा नेता व सांसद कोर्ट के समक्ष काफी समय से उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

पांच अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि पांच अक्टूबर 2019 तय की है। सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरना पड़ता है।  ऐसे किसी मामले का कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलता तो जरूर अदालत में उपस्थित होता।

chat bot
आपका साथी