AIIMS GORAKHPUR : अब घर बैठे मिलेगी पंजीकरण, भर्ती व अन्‍य सेवाओं की जानकारी Gorakhpur News

AIIMS GORAKHPUR की वेबसाइट पर अब मरीजों का पंजीकरण भर्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासनिक व अकादमिक सभी जानकारियां उपलब्ध रहेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 01:39 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 03:56 PM (IST)
AIIMS GORAKHPUR : अब घर बैठे मिलेगी पंजीकरण, भर्ती व अन्‍य सेवाओं की जानकारी Gorakhpur News
AIIMS GORAKHPUR : अब घर बैठे मिलेगी पंजीकरण, भर्ती व अन्‍य सेवाओं की जानकारी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। अभी तक एम्स गोरखपुर का एम्स जोधपुर की वेबसाइट पर एक वेब पेज था, जिसका संचालन एम्स, जोधपुर से किया जा रहा था। अब एम्स, गोरखपुर की अपनी  वेबसाइट लांच हो गई। अब एम्स की गतिविधियों व उससे जुड़ी जानकारियों से लोग घर बैठे रूबरू हो सकेंगे। वेबसाइट पर मरीजों का पंजीकरण, भर्ती, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशासनिक व अकादमिक सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।

फरवरी 2019 में एम्स में ओपीडी की शुरुआत हुई थी। अगस्त में एम्स गोरखपुर का वेब पेज भी बनाया गया, इस वेब पेज पर ओपीडी मरीजों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध थी। यह पेज एम्स, जोधपुर से ही संचालित किया जाता था। एम्स गोरखपुर की अन्य सेवाएं भी एम्स जोधपुर की वेबसाइट पर ही उपलब्ध थीं। गोरखपुर एम्स की अपनी वेबसाइट रविवार को लांच हो गई। वेबसाइट पर जाने पर अब एम्स के संबंध में सभी सारी जानकारियां और महत्वपूर्ण लिंक मिलेंगे।

डर्मेटोलॉजी व एनाटॉमी विभाग को नहीं मिले शिक्षक

एम्स को विभिन्न विभागों के लिए 37 शिक्षक-चिकित्सक मिल गए हैं। इससे एम्स की चिकित्सा-शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। साथ ही दो विभागों- डर्मेटोलॉजी व एनाटॉमी विभाग को एक भी शिक्षक-चिकित्सक नहीं मिल पाए। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के मद्देनजर और चिकित्सा सेवाओं में सुधार व गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से जोधपुर में 124 पदों के लिए चिकित्सक-शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ। जिसमें मात्र 37 चिकित्सक-शिक्षक एम्स के मानकों के अनुरूप पाए गए। इनकी नियुक्ति शीघ्र हो सकती है।

इनका हुआ चयन

एनिस्थियोलॉजी विभाग- प्रो. डॉ. पुनीत गोयल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यशपाल सिंह, असिस्टेंट प्रो. डॉ. विजेता वाजपेयी, डॉ. समीक्षा पाराशर व डॉ. पूजा बिहानी।

बायोकेमेस्ट्री विभाग- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रभात।

कम्युनिटी मेडिसिन एंड फैमिली मेडिसिन- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिता सिन्हा।

फोरेंसिक मेडिकल एंड टॉक्सिकोलॉजी- एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष सर्राफ, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवनीत अटेरिया।

जनरल मेडिसिन- असिस्टेंट प्रो. डॉ. कनिष्क, डॉ. राकेश रोशन।

जनरल सर्जरी- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार साहू व डॉ. धर्मेद्र कुमार पिपल।

माइक्रोबायोलॉजी- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूप मोहंती, डॉ. विश्वजीत साहू।

न्यूक्लियर मेडिसिन -डॉ. दीपा सिंह।

ऑब्सटेटिक्स एंड गायनाकोलॉजी- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रीति व डॉ. विभा रानी पिपल।

ऑफ्थॅल्मोलॉजी- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋचा अग्रवाल।

ऑर्थोपीडिक्स- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नितीश कुमार।

पीडियाटिक्स- एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार व डॉ. निशा टुटेजा।

पैथोलॉजी- एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास श्रीवास्तव।

फार्माकोलॉजी- प्रो. डॉ. संजय खत्री, एडिशनल प्रो. डॉ. हीरालाल भल्ला, एसोसिएट प्रो. डॉ. तेजस पटेल, असिस्टेंट प्रो. डॉ. उपिंदर कौर व डॉ. विजय लक्ष्मी।

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबेलिटेशन- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित रंजन व डॉ. अभिमन्यु वासुदेव।

साइकियाट्री- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋचा त्रिपाठी।

पल्मोनरी मेडिसिन- एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुबोध कुमार व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार श्रीवास्तव

रेडियो डायग्नोसिस- एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नेहा सिंह।

रेडियो थेरेपी- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर शेखर।

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन- असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मूर्ति।

अभी तक था सिर्फ वेब पेज, जोधपुर एम्स करता था संचालित। 

chat bot
आपका साथी