Coronavirus Lockdown Day 8 : कोरोना से हुई मौत के बाद अब हसनैन के 'करीबियों की तलाश Gorakhpur News

बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचने वाले हर संदिग्ध मरीज की भी विशेष जांच शुरू हो गई है। हसनैन के संपर्क में आए जिन लोगों की अब तक पहचान हो चुकी है उसमें दो लोग वाराणसी के भी हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 04:37 PM (IST)
Coronavirus Lockdown Day 8 : कोरोना से हुई मौत के बाद अब हसनैन के 'करीबियों की तलाश Gorakhpur News
Coronavirus Lockdown Day 8 : कोरोना से हुई मौत के बाद अब हसनैन के 'करीबियों की तलाश Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती के हसनैन अली की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन पर हसनैन के संपर्क में आने का अंदेशा है।

हर संदिग्ध मरीज की हो रही जांच

बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचने वाले हर संदिग्ध मरीज की भी विशेष जांच शुरू हो गई है। हसनैन के संपर्क में आए जिन लोगों की अब तक पहचान हो चुकी है उसमें दो लोग वाराणसी के हैं, जिनके बारे में वहां के प्रशासन को सूचना भेज दी गई है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन, एसएसपी डा. सुनील गुप्ता, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के साथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान वह लोग ट्रामा सेंटर, रैन बसेरा, हॉस्टल व सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बने आइसोलेशन वार्ड में भी गए।

बस्‍ती के जिला प्रशासन को भेजी गई सूचना

डीएम ने बताया कि बस्ती जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। हसनैन के साथ मेडिसिन वार्ड में जो मरीज भर्ती थे या उस दौरान जो लोग वहां गए, उन सभी की पहचान कराई जा रही है। इसके लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड में 200 बेड और 40 वेंटिलेटर आरक्षित कर दिए गए हैं। मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को रैन बसेरा में रखा जाएगा।

हसनैन के सीधे संपर्क में आए लोग

बस्‍ती जिले के गांधीनगर निवासी हसनैन अली की कोरोना से मौत होने के बाद उसके भाई साबिर अली व हसन अली पुत्रगण अकबर अली तथा मां रोशनजहां तो संपर्क में थे ही, गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के मोहनलालपुर भट्ठा निवासी उसकी बहन नूर फातिमा और बहनोई हसरत अली भी हसनैन के संपर्क में थे। हसनैन को मेडिकल कालेज में उसके बहन बहनोई देखने गए थे। इसके अलावा बोलेरो चालक नथुनी पुत्र चंद्रिका यादव, निवासी विशनपुरा खुर्द, नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (वर्तमान पता फत्तेपुर, चिलुआताल) और बस्ती के 108 नंबर एंबुलेंस का चालक और सहायक भी भयभीत हैं। इतना ही नहीं बस्ती सदर अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तथा हसनैन के अन्य परिजन, रिश्तेदार व जनाजे में शामिल लोगों की भी तलाश की जा रही है। 

चालक नथुनी के संपर्क में आए लोग

बोलेरो चालक जितेंद्र गौड़ यहां मेडिकल कालेज कैंपस स्थित रेखई राम का आवास में भी गया हुआ था। इससे उमेश कुमार पुत्र रामसमुझ निवासी मुगलहां, थाना गुलहरिया, गोरखपुर और साहिल और उसकी मां सुषमा लाल निवासी महमूरगंज, ईसाई बस्ती, मडुवाडीह, वाराणसी शामिल हैं। यह सभी लोग चालक के संपर्क में थे। 

chat bot
आपका साथी