एम्‍स गोरखपुर में शीघ्र बनेगा नया थाना, शासन ने दी मंजूरी Gorakhpur News

निर्माणाधीन एम्स परिसर में थाना स्थापित होगा। इसके लिए भेजे गए प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 10:22 AM (IST)
एम्‍स गोरखपुर में शीघ्र बनेगा नया थाना, शासन ने दी मंजूरी Gorakhpur News
एम्‍स गोरखपुर में शीघ्र बनेगा नया थाना, शासन ने दी मंजूरी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। निर्माणाधीन एम्स परिसर में थाना स्थापित होगा। इसके लिए भेजे गए प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। एम्स थाना जिले का 29वां थाना होगा। जल्दी ही थानेदार की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके साथ ही नया थाना काम करने लगेगा। पांच थाना क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को काटकर एम्स थाने में शामिल किया गया है। इस बदलाव के साथ ही कैंट थाने की इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज पुलिस चौकी को खोराबार थाने में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

गोरखपुर में एम्स के निर्माण शुरू होने के साथ ही पुलिस प्रशासन ने एम्स थाना स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया था। निर्माण कार्य जारी रहने के साथ ही एम्स में ओपीडी शुरू हो गई है। अगले साल से मेडिकल छात्रों की पढ़ाई भी शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले ही शासन ने थाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के साथ ही अधिकारियों ने एम्स थाना शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

एडीजी रेंज जयनारायण सिंह ने बताया कि कुछ दिनों के अंदर ही एम्स थानेदार की नियुक्ति कर दी जाएगी। इस थाने में कैंट, खोराबार, चौरीचौरा, पिपराइच और शाहपुर क्षेत्र के कुछ हिस्से को काटकर शामिल किया जाएगा। भवन निर्माण के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। तब तक अस्थाई भवन में थाने का कामकाज होगा।

इस थाने के ये मोहल्ले व गांव होंगे शामिल

कैंट : पार्वती नगर, गिरधरगंज बाजार, आवास विकास कालोनी महादेव झारखंडी, महेरवा की बारी, यादव टोला, रामपुर भगता, भैरोपुर, नवलपुरवा, चाणक्यपुरी कालोनी, वीर बहादुरपुरम, महादेवपुरम, अभिषेक नगर, नंदानगर, गोकुलपुरम, कूड़ाघाट जीआरडी।

शाहपुर : दरगहिया मोहल्ला, नंदानगर, नया गांव, सैनिक कुंज, सैनिक विहार, अवध विहार, पवन विहार, कोड़इया, गायत्री नगर, लालगंज, झरना टोला, उचवा टोला, नीना थापा। 

खोराबार : रामगढ़, रजही, कुसुम्ही कोठी, रुदलापुर, शिवपुर, बहरामपुर, जगदीशपुर, छोटकी कैथवलिया, सिसवां, मलमलिया, माड़ापार, मतौनी, कुसुम्ही बाजार, तकिया।

चौरीचौरा : गांव सोनबरसा, बैकुंठपुर, तीहा, विशुनपुर, छपरा मंसूर, बेलवार खुर्द, नरायनपुर, रामूडीहा, जगपुर, रामपुर बुजुर्ग।

पिपराइच : बड़की कैथवलिया गांव।

chat bot
आपका साथी