बाजार में आ गए 50 रुपये के नकली नोट- ऐसे पहचानें, असली है या नकली

बाजार में पचास रुपये के नकली नोटों की भरमार है। कुछ जालसाज इन नोंटों को स्‍कैन कर बाजार में चला रहे हैं। असली और नकली नोटों में मामूली अंतर है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 01:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 09:47 AM (IST)
बाजार में आ गए 50 रुपये के नकली नोट- ऐसे पहचानें, असली है या नकली
बाजार में आ गए 50 रुपये के नकली नोट- ऐसे पहचानें, असली है या नकली

गोरखपुर, जेएनएन। नोटबंदी के बाद आए नए नोट में भी जालसाजों ने सेंध लगा दी है। बड़ी संख्या में 50 रुपये का नकली नोट बाजार में आ गया है। अभी यह नोट बैंक तक नहीं पहुंचे है लेकिन सूचना के आधार पर बैंक सतर्क हो गए हैं। अभी तक जालसाज आमतौर पर बड़े नोट का ही नकली तैयार करते थे। पहली बार बाजार में 50 रुपये का नकली नोट दिखाई पड़ रहा है।

स्‍कैन कर तैयार किया जा रहा नकली नोट

हालांकि यह मशीन से छापा गया नोट नहीं है, उसे स्कैन कर तैयार किया जा रहा है। यदि सावधानी पूर्वक उसे देखा जाए तो असली व नकली में साफ अंतर नजर आएगा। आमतौर पर उपभोक्ता छोटे नोट को बहुत बारीकी से नहीं देखते हैं, लेकिन अब सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस संबंध में बैंकों ने अपने सभी शाखा कार्यालयों को सतर्क कर दिया है। निर्देश दिया है कि हर नोट की बारीकी से पहचान कर ही उन्हें स्वीकार किया जाए। भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार जायसवाल ने कहा कि शाखाओं को इस संबंध में सतर्क कर दिया गया है।

असली-नकली में अंतर

- असली व नकली नोट के कागज में बहुत बारीक अंतर है।

- असली नोट में चांदी सी चमकती लाइनिंग दिखती है, नकली नोट में वह फोटोकापी जैसी दिख रही है।

- दरअसल नकली नोट, असली की फोटोकापी है, इसे स्कैन कर तैयार किया गया है।

chat bot
आपका साथी