गोरखपुर के 4500 मत्स्य पालकों को मिलेगा केसीसी का लाभ

भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देश पर मत्स्य पालकों एवं विक्रेताओं को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ मिल सकेगा। जिले में 4500 मत्स्य पालकों को केसीसी का लाभ देने के लिए विशेष साप्ताहिक शिविर लगाया जाएगा। विकास भवन सभागार में यह शिविर आयोजित होगा।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 14 Dec 2021 11:11 AM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 02:58 PM (IST)
गोरखपुर के 4500 मत्स्य पालकों को मिलेगा केसीसी का लाभ
गोरखपुर के 4500 मत्स्य पालकों को मिलेगा केसीसी का लाभ। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देश पर मत्स्य पालकों एवं विक्रेताओं को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ मिल सकेगा। जिले में 4500 मत्स्य पालकों को केसीसी का लाभ देने के लिए विशेष साप्ताहिक शिविर लगाया जाएगा। विकास भवन सभागार में हर 17 दिसंबर को यह शिविर आयोजित होगा। इसमें जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) भी शामिल होंगे। शिविर के आयोजन के लिए चार सदस्यीय केसीसी समन्वय कमेटी भी बनाई गई है। विकास भवन में जिला स्तरीय शिविर के अतिरिक्त हर ब्लाक पर भी विभिन्न तिथियों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर ब्लाक में 200 से 250 केसीसी वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

विकास भवन में आयोजित होगा शिविर

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 17 दिसंबर को विकास भवन सभागार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। एलडीएम यहां प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को भेजेंगे। आवेदन पत्रों का विवरण एलडीएम कार्यालय में रखा जाएगा। परीक्षण के बाद जिन आवेदनों को स्वीकृति लायक पाया जाएगा, उसे तत्काल स्वीकृत कर दिया जाएगा। हर शुक्रवार को जिला स्तरीय शिविर में भाग लेकर संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी ब्लाकों में लगाए जाने वाले शिविरों में अधिक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। केसीसी के लिए गठित समन्वय कमेटी हर शुक्रवार को ही एलडीएम के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। ब्लाकों में शिविर सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

इस ब्लाक में इस दिन लगाए जाएंगे शिविर

जिलाधिकारी ने बताया कि कैंपियरगंज, जंगल कौड़िया, खजनी, बेलघाट, सरदारनगर में 31 दिसंबर , 21 जनवरी, 11 फरवरी को, ब्रह्मपुर, चरगांवा, भटहट, खोराबार एवं पिपराइच में 16 दिसंबर, सात एवं 16 जनवरी तथा 18 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहजनवा, पाली, पिपरौली, बांसगांव, कौड़ीराम में 24 दिसंबर, नौ, 28 जनवरी एवं 20 फरवरी को, गगहा, गोला, बड़हलगंज, उरुवा तथा भरोहिया में 30 दिसंबर, 14 जनवरी, चार एवं 28 फरवरी को शिविर का आयोजन होगा।

मत्स्य उत्पादन करने वाले चार किसान 23 को होंगे पुरस्कृत

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को सर्वाधिक मत्स्य बीज एवं मत्स्य उत्पादन करने वाले चार किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। दो किसानों को प्रथम जबकि दो को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।यह जानकारी देते मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया कि जिले के ऐसे किसान जिन्हें इस श्रेणी में पहले पुरस्कार नहीं मिला है वे साक्ष्य के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी