तीन कस्टम अधिकारी समेत 38 मिले कोरोना संक्रमित

कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को 2264 लोगों की आई रिपोर्ट में तीन कस्टम अधिकारी दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 3

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 10:02 PM (IST)
तीन कस्टम अधिकारी समेत 38 मिले कोरोना संक्रमित
तीन कस्टम अधिकारी समेत 38 मिले कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर: कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को 2264 लोगों की आई रिपोर्ट में तीन कस्टम अधिकारी, दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 38 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 333 हो चुकी है। 11 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। 2119 की रिपोर्ट आने का इंतजार है। सीएमओ डा. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि 24 पुरुष, 14 महिला संक्रमित पाई गईं हैं। सीएचसी उसका बाजार में तैनात दो पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बांसी ब्लाक में क्षेत्र में चार,बर्डपुर दो, डुमरियागंज एक, इटवा छह, खेसरहा दो, मिठवल तीन, नौगढ़ पांच, शोहरतगढ़ छह और उसका बाजार ब्लाक में सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 17 की जांच सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर कराई गई,सभी संक्रमित पाए गए। 10 लोग रेंडम जांच में कराई गई थी। शेष लोग बाहर से यात्रा कर जनपद में आए थे। सीएमओ ने सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें। मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी का पालन करें। कोविड कंट्रोलरूम में रोस्टर के अनुसार लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी ने कोविड कंट्रोल रूम में रोस्टर के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी लगाने व शीतावकाश में किए गए ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किए जाने की मांग की है। इसके लिए सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, मंत्री योगेंद्र पांडेय व कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव के संयुक्त हस्ताक्षर से जिलाधिकारी दीपक मीणा को दिए मांग पत्र में बताया गया है कि जनपद व ब्लाक स्तर पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में कुछ शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों की लगातार ड्यूटी लगाई गई है। रोस्टर के अनुसार ड्यूटी बदली जानी चाहिए। किसी भी शिक्षक से 15 दिवस से अधिक समय तक लगातार कोविड कंट्रोल रूम में ड्यूटी न कराया जाए। संगठन ने यह भी मांग किया है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतावकाश के दौरान जिन शिक्षकों ने ड्यूटी किया है उनको उसके बदले प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किया जाए। मांगपत्र की प्रति बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को भी दिया गया। इस दौरान रूपेश सिंह, लालजी यादव, सुधाकर मिश्र,राकेश सिंह, गुलाब चंद, कृपाशंकर, रामशंकर पांडेय, अरुण सिंह, हरिशंकर सिंह, इंद्रसेन सिंह ,मो. हनीफ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी