पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया

बस्‍ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं बदमाश की गोली कप्तानगंज थाने के एक सिपाही के दाहिने हाथ को छूकर निकल गई।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 06:45 AM (IST)
पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया
मुठभेड़ में घायल बदमाश व सिपाही को देखने जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवादददाता : बस्‍ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं बदमाश की ओर से चलाई गई गोली कप्तानगंज थाने के एक सिपाही के दाहिने हाथ को छूकर निकल गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की।

सूचना पर मैनहिया मोड़ पर बदमाश के लिए की घेराबंदी

प्रभारी निरीक्षक नगर अरविंद कुमार कोरी, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह व प्रभारी एंटी वेहिकल थेफ्ट टीम गजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र में लूट के मामले में वांछित व इनामिया बदमाश श्यामसुंदर निवासी नरायनपुर थाना नगर जनपद बस्ती को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मैनहिया मोड़ पर घेर लिया। पुलिस का आरोप है कि बाइक सवार श्याम सुंदर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। गोली सिपाही प्रशांत पांडेय के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक बाइक बिना नंबर प्लेट की, एक देसी तमंचा, दो कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित के विरुद्ध पुलिस टीम पर फायरिंग व आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

चोरी की है बरामद बाइक

पूछताछ में श्यामसुंदर ने बताया कि बरामद बाइक चोरी की है, जिसे उसने सितंबर 2018 में बस्ती बार-एसोसिएशन के बाहर से चुराया था। कप्तानगंज सीएचसी में तीन अप्रैल को आशा बहू के साथ छिनैती की घटना में वह एक अन्य बदमाश के साथ शामिल था। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज के अनुसार श्याम सुंदर के विरुद्ध लालगंज, नगर, दुबौलिया, कलवारी थाने में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल

इनामी बदमाश की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, प्रभारी एंटी वेहिकल टीम के अलावा नगर थाने के एसएसआइ संतोष कुमार सिंह, एसआइ शशिशेखर सिंह, कप्तानगंज थाने के एसआइ अनस अख्तर, कांस्‍टेबल प्रशांत पांडेय, अभय सिंह थाना कप्तानगंज, हेड कांस्‍टेबिल आदित्‍य पांडेय, कांस्‍टेबल रामसुरेश यादव, राकेश यादव, महेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी