27 फीसद सड़कें अधूरी

गोरखपुर : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी 15 जून तक जिले की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो सकीं। बरसात शु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 01:59 AM (IST)
27 फीसद सड़कें अधूरी
27 फीसद सड़कें अधूरी

गोरखपुर : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी 15 जून तक जिले की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो सकीं। बरसात शुरू होने से सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान पर ब्रेक लग गया है। विभाग का कहना है कि अब शेष कार्य बरसात बाद कराए जाएंगे। 20 जून तक 73 फीसद सड़कों को ही गड्ढामुक्त किया जा सका है, अर्थात 27 फीसद कार्य अभी शेष हैं। हालांकि मुख्यमंत्री भी पैचवर्क का कार्य बारिश के बाद शुरू होने की बात कह चुके हैं। शासन के आदेश के बाद वर्षो से जो सड़कें जर्जर थीं, उनके दिन बहुरने की उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन 15 जून तक लगभग 35 फीसद सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई थीं। विभाग का दावा था कि 20-22 जून तक हर हाल में सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा लेकिन अब बरसात बाधा बनकर खड़ी हो गई है। इस संबंध में प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके सिंह का कहना है कि अब बरसात के बाद ही सड़क का काम संभव है।

chat bot
आपका साथी