इस साल पहली बार पारा 40 के पार

गोरखपुर : पिछले 10 दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी से राहत देने वाले मौसम का तेवर गुरु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 02:01 AM (IST)
इस साल पहली बार पारा 40 के पार
इस साल पहली बार पारा 40 के पार

गोरखपुर : पिछले 10 दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी से राहत देने वाले मौसम का तेवर गुरुवार को सख्त हो गया। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के चलते इस साल सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री के पार चला गया। इसके चलते तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस 19.8 पर आकर रुका। विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान में आया यह बदलाव पूर्वाचल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर कम होने के चलते आया है। गुरुवार को सीजन का पहला दिन रहा, जब तापमान इस स्तर पर पहुंचा।

गुरुवार की सुबह ही निकली चटख धूप ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। गर्मी और धूप का नतीजा ही था कि दोपहर में कई जगह सड़कों पर सन्नाटा नजर आया।

chat bot
आपका साथी