30 किमी नई एबीसी लाइन का होगा निर्माण

गोरखपुर : बांस-बल्ली के सहारे बिजली पाने वाले क्षेत्रों को बिजली विभाग ने तारों से उजाला करने की योज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 02:06 AM (IST)
30 किमी नई एबीसी लाइन का होगा निर्माण
30 किमी नई एबीसी लाइन का होगा निर्माण

गोरखपुर : बांस-बल्ली के सहारे बिजली पाने वाले क्षेत्रों को बिजली विभाग ने तारों से उजाला करने की योजना शुरू कर दी है।

इस निमित्त सोमवार को आइपीडीएस (इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट स्कीम) योजना का शुभारंभ मुख्य इंजीनियर एके श्रीवास्तव ने किया। शुभांरभ इंडस्ट्रीयल एरिया सब स्टेशन से किया गया।

इस दौरान श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना से नागरिकों को राहत मिलेगी, क्योंकि इस योजनांतर्गत शहर के लगभग एक दर्जन क्षेत्रों में एबीसी (एरियल बंच केबल) बिछाने का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में शहर के बाहरी क्षेत्रों में 30 किमी एबीसी की नई लाइन का निर्माण किया जाएगा।

महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के बाद नए क्षेत्रों को चिह्नित करके उनका भी प्रपोजल तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम में एक्सईएन आरसी पाडेय, एसडीओ राजेश प्रजापति, अरशद रैनी, जेई यशपाल वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी