पहले दिन 160 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

गोरखपुर : रीजनल स्टेडियम में सोमवार को 160 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। टैलेंट सर्च स्कीम के अंतर्गत आ

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:21 AM (IST)
पहले दिन 160 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
पहले दिन 160 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

गोरखपुर : रीजनल स्टेडियम में सोमवार को 160 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। टैलेंट सर्च स्कीम के अंतर्गत आयोजित ट्रायल में पहले दिन 130 पुरुष व 30 महिला खिलाड़ी सम्मिलित हुईं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) लखनऊ सेन्टर की कोच संध्या भारती, विजयेन्द्र सिंह व वाईके सिंह ने पहले दिन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। खिलाड़ियों की ऊंचाई, भार मापने के पश्चात स्टैंडिंग ब्राड जंप, स्टैंडिंग वर्टिकल जंप, 100 मीटर रेस, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, बॉल थ्रो आदि का टेस्ट लिया गया। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी देर शाम तक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। इसमें 10 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ट्रायल 16 व 17 जनवरी को गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद, झासी, आगरा, देहरादून में चल रहा है। इसमें फिजिकल टेस्ट, बॉडी लैंग्वेज आदि देखा जाएगा। यहां चयनित खिलाड़ियों को साईं के क्षेत्रीय सेंटर लखनऊ में ट्रायल देना होगा। ट्रायल के उपरांत देखा जाएगा कि खिलाड़ी किस खेल के लिए उपयुक्त है। उस अनुरूप खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

--------------------

आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य

मंगलवार को सुबह 10 से सायं पांच बजे तक ट्रायल प्रक्रिया चलेगी। इसमें 10 से 18 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। ट्रायल के समय खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी